बांग्लादेश के सबसे सफल ऑलराउंडर हैं शाकिब अल हसन, जानिए उनके शानदार रिकार्ड्स
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बुधवार को 34 साल के हो गए हैं। वह पिछले कई सालों से बांग्लादेश टीम के स्तम्भ बने हुए हैं। उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। शाकिब ने विश्व कप 2019 में एक संस्करण में 600 रन और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे ही शानदार रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है शाकिब का वनडे और टेस्ट करियर
शाकिब ने 57 टेस्ट मैचों में 39.69 की औसत से 3,930 रन बनाए हैं। उन्होंने 217 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ पांच शतक और 25 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 31.20 की औसत से 210 विकेट लिए हैं। वहीं 209 वनडे में शाकिब ने 38.08 की औसत से 6,436 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 266 विकेट लिए हैं।
वनडे और टेस्ट में ये रिकार्ड्स हैं शाकिब के नाम
शाकिब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज है, जिन्होंने एशियाई टीमों के खिलाफ 150 से अधिक विकेट लिए हैं। वनडे में बांग्लादेश के लिए शाकिब (266) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह पांच विकेट और लेते ही मशरफे मुर्तजा (270) को पीछे छोड़कर सबसे सफल बांग्लादेशी गेंदबाज हो जाएंगे। वह वनडे में जेम्स एंडरसन और हरभजन सिंह (269 प्रत्येक) को भी पीछे छोड़ देंगे।
ऐसा रहा है टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब ने 23.74 की औसत से 1,567 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक भी लगाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने 20.58 की औसत और 5/20 के बेस्ट प्रदर्शन से 92 विकेट भी लिए हैं।
टी-20 में उनके नाम हैं ये रिकार्ड्स
शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें अब तक सिर्फ लसिथ मलिंगा (107) ने ही 100 से ज्यादा टी-20 विकेट लिए हैं। वह तमीम इकबाल (1,701) के बाद टी-20 में बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बांग्लादेश (9) की ओर से सबसे अधिक टी-20 अर्धशतक लगाए हैं।
शाकिब के नाम दर्ज हैं अन्य रिकार्ड्स
शाकिब एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 6,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट एक देश में लिए हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप के केवल आठ मैचों में 606 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट लिए थे। विश्व कप के एक संस्करण में 600 रन बनाने और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वह वनडे में सबसे तेज 6,000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
ऐसा रहा है IPL करियर
शाकिब ने अब तक 63 IPL मैच खेले हैं जिसमें 21.31 की औसत और 126.65 की स्ट्राइक-रेट के साथ 746 रन बनाए हैं। शाकिब ने IPL में 59 विकेट भी हासिल किए हैं।