Page Loader
हनुमा विहारी ने चुना अपना फेवरिट क्रिकेटर और कप्तान, इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट वनडे ओपनर

हनुमा विहारी ने चुना अपना फेवरिट क्रिकेटर और कप्तान, इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट वनडे ओपनर

लेखन Neeraj Pandey
Apr 06, 2020
01:21 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेलों का आयोजन रुक गया है और फिलहाल किसी भी प्रकार की क्रिकेट भी नहीं खेली जा रही है। क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स सोशल मीडिया पर समय बिताकर ले रहे हैं। तमाम दिग्गजों के सवाल-जवाब सेशन के बाद अब भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने भी ट्विटर पर ऐसे ही सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने फेवरिट क्रिकेटर और कप्तान का नाम भी बताया।

विहारी की पसंद

विहारी ने इन खिलाड़ियों का किया चुनाव

विहारी ने अपने आल टाइम फेवरिट क्रिकेटर का नाम पूछे जाने के जवाब में सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। इसके अलावा उन्होंने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा में रोहित को बेस्ट वनडे ओपनर बताया। जब उनसे पूछा गया कि उनकी नजर में बेस्ट कप्तान कौन है तो उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली दोनों का नाम लिया। गौरतलब है कि विहारी ने अपना टेस्ट पदार्पण कोहली की कप्तानी में किया है।

कोहली की तारीफ

कोहली की काफी तारीफ कर चुके हैं विहारी

विहारी ने इससे पहले अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया था और साथ ही विराट कोहली की टीम पर प्रभाव को भी बताया था। उन्होंने कहा था, "अपने कामों के जरिए विराट कोहली फील्ड पर और फील्ड के बाहर एक उदाहरण पेश करते हैं। खास तौर से युवा खिलाड़ियों के लिए वह ड्रेसिंग रूम में एक प्रेरणा हैं। हम उन्हें एक आदर्श के रूप में देखते हैं।"

बेस्ट टी-20 ओपनर

मूडी ने रोहित और वॉर्नर को बताया था बेस्ट टी-20 ओपनर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैजराबाद के कोच टॉम मूडी ने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को बेस्ट टी-20 ओपनर बताया था। मूडी ने पाकिस्तानी पत्रकार मजहर अरशद के सवाल का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि वह रोहित और वॉर्नर को टी-20 ओपनर के रूप में लेकर खुश होंगे। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल को भारत बेस्ट युवा टैलेंट भी बताया था।

करियर

ऐसा रहा है विहारी का करियर

सितंबर 2018 में इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विहारी अब तक नौ टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 552 रन बना चुके हैं। उन्होंने 85 फर्स्ट-क्लास मैचों में 20 शतक और 36 अर्धशतक लगाते हुए 6,860 रन बनाए हैं। वह 74 लिस्ट-ए मुकाबलों में भी चार शतक और 19 अर्धशतक के साथ 2,927 रन बना चुके हैं। हालांकि, उन्हें भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स का मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।