चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा 'ओपनिंग में फेल होने पर भी विहारी को मिलेगा मौका'
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने हनुमा विहारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एमएसके प्रसाद ने कहा कि अगर विहारी बतौर सलामी बल्लेबाज़ आखिरी दो मैचों में फेल भी होते हैं तब भी उन्हें मिडिल ऑर्डर में पूरा मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट से राहुल और विजय को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी पारी की शुरूआत करेंगे।
बयान
विहारी से ओपनिंग कराना लंबा समाधान नहीं- प्रसाद
घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए खेलने वाले विहारी को करीब से देखने वाले प्रसाद ने कहा कि उनके पास नयी कूकाबूरा गेंद का सामना करने के लिए अच्छी तकनीक है।
उन्होंने कहा, ''विहारी तकनीकी रूप से मज़बूत हैं। ऐसे कई मौके रहे है जब टीम की ज़रूरत के मुताबिक पूजारा ने भी पारी की शुरूआत की है। मैं निश्चित रूप से आश्वस्त हूं कि वह कामयाब होगा। लेकिन हम जानते हैं। यह लंबे समय के लिए समाधान नहीं होगा।''
बातचीत
लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहेगा- प्रसाद
विहारी की तरह प्रसाद को भी 1999 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसी ही ज़िम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन वह नाकाम रहे थे।
उन्होंने कहा,'' मुझे लगता है कि वह (1999 के ऑस्ट्रेलिया दौर पर) मेरे लिए मौका था जिस पर मैं खरा नहीं उतर सका। हमें लगता है कि रोहित की तुलना में विहारी ओपनिंग करने में ज्यादा सक्षम है। हम उसकी तकनीक को लेकर आश्वस्त हैं। हमें भरोसा है कि वह लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेगा।"
मेलबर्न
मयंक और विहारी तीसरे टेस्ट में करेंगे पारी की शुरूआत- प्रसाद
मयंक को लेकर एमएसके प्रसाद ने कहा, '' हमने मयंक को इसलिए बुलाया क्योंकि वह अच्छे फॉर्म में है और उसने भारत-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
इसके बाद उन्होंने कहा, "मौजूदा फॉर्म को देखें तो हम सब जानते हैं कि दोनों सलामी बल्लेबाज़ (विजय और राहुल) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। यही कारण है कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है।"
आपको बता दें कि इस सीरीज़ के बाद भारत को 7 महीने तक टेस्ट नहीं खेलना है।