हन्नान सरकार ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयनकर्ता पद से दिया इस्तीफा, जानिए कारण
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय चयनकर्ता हन्नान सरकार ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है, जो 26 फरवरी को उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रभावी होगा।
यह बात सरकार की क्रिकेट कोचिंग में अपना करियर बनाने की योजना के बीच सामने आई है।
सरकार ने 1 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने निर्णय की औपचारिक जानकारी दे दी थी। आइए पूरी खबर जानते हैं।
बयान
सरकार ने इस्तीफे को लेकर क्या दिया बयान?
सरकार ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं, जो 26 फरवरी को समाप्त होगा।
उन्होंने क्रिकबज से कहा, "हां, मैंने कल बोर्ड को अपना इंस्तीफा सौंप दिया है। मैं कोचिंग में अपना करियर बनाना चाहता हूं। इसलिए ही मैने इस्तीफा दिया है।"
उन्होंने कहा, "अगर BCB को लगता है कि वे मुझे अपने दल में कोच के रूप में शामिल कर सकते हैं, तो मैं इस पर विचार करने को तैयार हूं।"
करियर
सरकार का क्रिकेट करियर और उपलब्धियां
42 वर्षीय सरकार ने अपने 2 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट मैचों में 20.06 की औसत से 662 रन और वनडे में 383 रन बनाए थे।
वह लगभग एक दशक तक अंडर-19 टीम के चयनकर्ता रहे। उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश ने 2020 में अंडर-19 विश्व कप और अपना पहला एशिया कप (2024) जीता था।
क्रिकेट के आयु स्तर पर उनकी सफलता ने उन्हें वरिष्ठ स्तर तक पहुंचा दिया।