
IPL 2025: GT बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 51वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 2 मई को खेला जाएगा। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH के लिए यह संस्करण अच्छा नहीं रहा है। उसे 6 मैच में हार मिली है।
शुभमन गिल के नेतृत्व वाली GT ने 9 मैच खेले हैं और उसे 6 में जीत मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
SRH और GT के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। GT को 4 मैच में जीत मिली है और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
इस संस्करण दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले को GT ने जीता था।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। पहला मैच रद्द हुआ था। दूसरे मैच में GT को 7 विकेट से जीत मिली थी।
संभावित एकादश
GT से इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
GT को पिछले मैच में 8 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में गिल के नेतृत्व में टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी।
अब तक साई सुदर्शन और कप्तान गिल की सलामी जोड़ी सफल हुई है। ये सलामी जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेगी।
टीम के गेंदबाजों को बेहतर करना होगा।
संभावित टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा।
टीम
ऐसी हो सकती है SRH की टीम
SRH को अपने पिछले मैच में CSK के खिलाफ जीत मिली थी। इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। ऐसे में वह GT को जोरदार टक्कर देना चाहेगी।
ईशान किशन और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और कप्तान कमिंस से उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।
जानकारी
ये खिलाड़ी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
SRH: जयदेव उनादकट, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर और वियान मुल्डर। GT: दसुन शनाका, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत और अरशद खान।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
सुदर्शन ने पिछले 10 मुकाबलों में 157.46 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं। गिल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 162.17 की स्ट्राइक रेट से 493 रन निकले हैं।
क्लासेन ने पिछले 10 मैच में 151.24 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। कृष्णा ने पिछले 9 मैच में 17 विकेट झटके हैं। साई किशोर के नाम पिछले 9 मैच में 12 विकेट है।
हर्षल ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन (कप्तान)।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, शुभमन गिल और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज: पैट कमिंस, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज।
SRH और GT के बीच होने वाला यह मैच 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।