
IPL 2025: GT बनाम SRH मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 2 मई को होगा।
मौजूदा सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में अब तक GT ने 9 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि SRH ने अपने 9 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है।
ये दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी दोनों से बनी हुई पिच है। लाल मिट्टी की पिच उछाल देती है, जिससे शॉट्स खेलने में आसानी होती है।
काली मिट्टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है। पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है।
इस संस्कण में देखा गया है कि यहां 200 रन बनाना बहुत आसान रहा है। ऐसे में संभावना है कि यहां रनों की खूब बारिश हो सकती है।
जानकारी
ऐसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक, 2 मई को अहमदाबाद में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 39 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (243/5 बनाम GT, 2025) और न्यूनतम GT (89, बनाम DC, 2024) के नाम दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।
दोनों
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
GT ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 20 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 12 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है।
दूसरी तरफ SRH ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
SRH का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 162 रन रहा है।
प्रमुख
प्रमुख खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
शुभमन गिल ने SRH के खिलाफ 14 पारियों में 124.73 की स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन है।
ईशान किशन ने GT के खिलाफ 5 पारियों में 120.45 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन रहा है।
मोहम्मद सिराज ने SRH के खिलाफ 12 पारियों में 21.85 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। हर्षल पटेल ने GT के खिलाफ 5 विकेट झटके हैं।