
IPL 2025: GT बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा।
अब तक 9 मैच जीत चुकी GT फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि 5 जीत दर्ज करने वाली LSG की टीम 7वें पायदान पर है।
एक तरफ जहां GT प्लेऑफ में पहुंच गई है तो वहीं LSG इस दौड़ से बाहर है।
ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
GT बनाम LSG में किसका पलड़ा है भारी?
GT और LSG के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 में GT को जीत मिली है, जबकि 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन की पहली भिड़ंत में LSG ने GT को 6 विकेट से हराया था।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले को भी LSG ने 33 रन से अपने नाम किया था।
GT की टीम LSG के खिलाफ आखिरी बार IPL 2023 में जीती थी।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है GT की प्लेइंग इलेवन
GT के गेंदबाज हो या बल्लेबाज सभी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पीछले मैच में साई सुदर्शन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। कप्तान शुभमन गिल भी बेजोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और राशिद खान से काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है LSG की टीम
LSG को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करारी हार मिली थी। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
ऋषभ पंत बल्लेबाज के तौर पर पूरी तरह से असफल रहे हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप और प्रिंस यादव।
जानकारी
ये हो सकते हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
LSG: शाहबाज अहमद, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके और शार्दुल ठाकुर। GT: वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, और इशांत शर्मा।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
शुभमन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 153.62 की स्ट्राइक रेट से 530 रन निकले हैं। सुदर्शन ने पिछले 10 मैच में 480 रन बनाए हैं।
LSG के लिए मार्करम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 393 रन निकले हैं। बदोनी ने पिछले 10 मैच में 151.18 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए हैं।
दिग्वेश ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट लिए हैं। प्रसिद्ध के नाम पिछले 10 मैच में 19 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, आयुष बदोनी और मिचेल मार्श।
ऑलराउंडर: एडेन मार्करम।
गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
GT और LSG के बीच होने वाला यह मैच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।