Page Loader
IPL 2023: डेविड मिलर से नाखुश है गुजरात टाइटंस, जानें कारण
गुजरात के साथ पिछले सीजन चैंपियन बने थे मिलर (फोटो: ट्विटर/@DavidMillerSA12)

IPL 2023: डेविड मिलर से नाखुश है गुजरात टाइटंस, जानें कारण

Mar 20, 2023
08:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के शुरुआती मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मिस करने वाले हैं। प्रोटियाज खिलाड़ी 2 अप्रैल के बाद ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर ने खुलासा किया है कि उनकी फ्रेंचाइजी इस बात से नाखुश है। उन्होंने कहा, "टीम प्रबंधन काफी नाखुश है। मैं केवल एक मैच मिस करने वाला हूं। चेन्नई के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाना मेरे लिए भी निराशाजनक है।"

कार्यक्रम

नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग के 2 अहम मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज के लिए टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन IPL में हिस्सा लेने जा रहे सभी अहम खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में सीधे स्थान पाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 31 मार्च और 2 अप्रैल को होने वाले ये मुकाबले जीतने होंगे।