प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात ने पटना को हराया, पटना का प्ले-ऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल
क्या है खबर?
बुधवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के वाइल्ड कार्ड मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने पटना पायरेट्स को 37-29 के अंतर से हरा दिया।
प्ले-ऑफ में जाने के नजरिए से पटना के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था लेकिन गुजरात ने उन्हें एक भी अंक नहीं लेने दिया।
प्रदीप नरवाल ने पटना के लिए एक और सुपर टेन लगाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
रोहित गुलिया ने गुजरात के लिए नौ रेड अंक लिए।
गुजरात
गुजरात के डिफेंस का शानदार प्रदर्शन
गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स प्ले-ऑफ में पहले ही पहुंच चुका था और यही वजह थी कि बीती रात पटना के खिलाफ उन्होंने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया।
शानदार फॉर्म में चल रहे प्रपंजन और सचिन जैसे रेडर्स के अलावा रुतुराज कोरावी जैसे शानदार डिफेंडर को भी आराम दिया गया था।
भले ही युवा खिलाड़ियों को मैट पर उतारा गया था लेकिन गुजरात के डिफेंस ने मैच में 14 अंक हासिल किए और अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया।
प्रदीप नरवाल
प्रदीप को नहीं मिला साथ
प्रदीप नरवाल ने बीती रात गुजरात के खिलाफ सीजन का 15वां सुपर टेन लगाया लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मदद नहीं मिली।
कुल 18 रेड करने वाले प्रदीप पांच बार आउट हुए थे और उन्हें नौ टच तथा एक बोनस अंक मिला था।
मंजीत बुरी तरह फ्लॉप हुए और उन्होंने केवल चार रेड किए, जिनमें वह तीन बार आउट हुए। मंजीत का इकलौता अंक भी टैकल के रूप में आया।
पहले हाफ में ही मंजीत को बाहर बुला लिया गया।
पटना पायरेट्स
मुश्किल परिस्थिति में पटना
पटना दिसंबर की शुरूआत में अच्छी स्थिति में थे और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से प्ले-ऑफ में पहुंच जाएंगे।
लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में पटना ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और फिलहाल वे लीग से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं।
पटना ने पिछले पांच में से चार मुकाबले गंवाए हैं और एक मुकाबला टाई खेला है।
17 मैचों में पटना के पास 52 अंक थे लेकिन 22 मैचों में केवल 55 ही हो सके।
अंक तालिका
यूपी के पास है प्ले-ऑफ में जाने का मौका
यूपी योद्धा एक समय लगातार पांच मुकाबले गंवाकर खराब स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में टीम ने शानदार वापसी की है।
पिछले पांच में से चार मुकाबले जीतने वाली यूपी के पास 21 मैचों में 52 अंक हैं।
आज रात यूपी को बंगाल वारियर्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है और यदि यूपी ने जीत दर्ज कर ली तो वे प्ले-ऑफ में पहुंच जाएंगे।
यूपी की हार का सीधा फायदा पटना को मिलेगा।