प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात ने बेहद रोमांचक मैच में यू मुंबा को 39-35 से हराया
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन A के मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने यू मुंबा पर रोमांचक जीत हासिल की।
मैच के 14वें मिनट तक यू मुंबा ने गुजरात पर 10 अंकों की बढ़त ले ली थी, लेकिन पहले हाफ के आखिरी क्षणों में गुजरात ने वापसी का बिगुल फूंक दिया।
प्रपंजन ने गुजरात के लिए सुपर टेन लगाया तो वहीं सिद्धार्थ देसाई ने भी मुंबा के लिए 13 अंक अर्जित किए।
सिद्धार्थ देसाई
सिद्धार्थ देसाई की आंधी जारी है
यू मुंबा के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई इस सीजन सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले रेडरों की लिस्ट में पहले नंबर पर जमे हैं।
सुपर टेन लगाने के मामले में सिद्धार्थ पटना के प्रदीप नरवाल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
सुपर रेड के मामले में सिद्धार्थ दूसरे नंबर पर हैं।
बीती रात गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में सिद्धार्थ ने 17 रेड में 13 अंक हासिल किए, लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।
गुजरात बनाम मुंबा
अंतिम 10 मिनटों में गेम ने ली करवट
पहले हाफ की समाप्ति तक यू मुंबा ने गुजरात पर 5 अंकों की बढ़त ले रखी थी। दूसरे हाफ में 5 मिनट का खेल हुआ और लीड बढ़कर 7 अंकों की हो गई।
गेम ने करवट लेना शुरू कर दिया, क्योंकि गुजरात के प्रपंजन सुपर टेन लगाने का मूड बना चुके थे।
जब मैच खत्म होने में 4 मिनट बचे थे तब स्कोर 32-32 से बराबर था।
अंतिम क्षणों में गुजरात ने 2 शानदार रेड के जरिए मैच जीत लिया।
प्रो कबड्डी लीग
लगातार पांचवी बार गुजरात से हारी यू मुंबा
प्रो कबड्डी लीग इतिहास में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के खिलाफ यू मुंबा का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है।
गुजरात के खिलाफ खेले अपने पांचों मैच में मुंबा को हार झेलनी पड़ी है।
इस सीजन खेले गए दोनों मुकाबले काफी करीबी रहे, लेकिन गुजरात ने जीत हासिल की।
10 नवंबर को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मुंबा को 38-36 के नजदीकी स्कोर से हराया था।
बीती रात मुंबा के पास रिकॉर्ड बदलने का मौका था, लेकिन वे फिर चूक गए।