प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात के सामने बेबस हुई यूपी, फाइनल में बेंगलुरु से भिड़ेगी गुजरात
गुरुवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को 38-31 के अंतर से हरा दिया। मैच की शुरुआत से ही गुजरात ने बड़ी बढ़त ले रखी थी लेकिन अंत में उनकी कुछ गलतियों की वजह से जीत का अंतर कम हो गया। गुजरात के लिए सचिन ने एक और सुपर टेन लगाया तो वहीं यूपी के रेडर्स ने निराश किया। 5 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
गुजरात की तूफानी शुरुआत
मैच की शुरुआत से ही पहला क्वालीफायर गंवाने वाली गुजरात ने यूपी को कोई मौका नहीं दिया। गुजरात के लिए सचिन ने पहले हाफ में छह रेड में छह रेड अंक हासिल किए तो वहीं प्रपंजन ने भी सधी हुई शुरुआत की। पहले हाफ में गुजरात के दबदबे का आलम यह था कि उन्होंने यूपी को एक बार ऑल आउट भी कर दिया था। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 19-14 था और गुजरात पांच अंकों से आगे था।
यूपी के रेडर्स ने किया निराश
लगातार आठ मुकाबलों में अजेय रहकर क्वालीफायर-2 तक पहुंचने वाली 'कमबैक किंग यूपी' को आखिरकार हार झेलनी ही पड़ी। लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए यूपी को गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करनी थी लेकिन उनके रेडर्स ने अहम मुकाबले में निराश किया। टीम के कप्तान रिशांक देवाडिगा चोट से जूझ रहे थे और केवल एक अंक ले सके तो वहीं प्रशांत राय भी केवल पांच अंक ही ले सके। श्रीकांत जाधव ने सबसे ज़्यादा सात अंक हासिल किए।
यूपी के नितेश ने बनाया अदभुत रिकॉर्ड
यूपी के स्टार डिफेंडर नितेश कुमार ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन-6 में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। नितेश के प्रदर्शन के दम पर ही यूपी ने क्वालीफायर-2 तक का सफर तय किया है। इस सीजन नितेश ने रिकॉर्ड आठ हाई- फाइव लगाए। इसके अलावा एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले वह पहले डिफेंडर बन गए हैं। नितेश के बाद इस सीजन सबसे ज़्यादा टैकल अंक प्रवेश भैंसवाल (84) के नाम हैं।
5 जनवरी को फाइनल में भिड़ेंगे बेंगलुरु और गुजरात
अपने-अपने जोन में टॉप पर रही दोनों टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था जिसमें बेंगलुरु को जीत हासिल हुई थी। हालांकि गुजरात ने दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बना ली और एक बार फिर दोनों टीमें 5 जनवरी को आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि गुजरात का डिफेंस लय में आ चुका है। फाइनल मुकाबला रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।