Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात ने  पटना पायरेट्स को 45-27 के बड़े अंतर से पीटा

प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात ने पटना पायरेट्स को 45-27 के बड़े अंतर से पीटा

लेखन Neeraj Pandey
Dec 05, 2018
11:58 am

क्या है खबर?

बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन चैलेंज वीक के मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने पटना पायरेट्स को 45-27 के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने आठ अंकों की बढ़त ले रखी थी। सचिन ने गुजरात के लिए सुपर टेन लगाया तो वहीं प्रपंजन ने भी नौ अंक हासिल किए। पटना के लिए सबसे ज्यादा पांच टैकल अंक जवाहर ने हासिल किए। प्रदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप रहे।

गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स

गुजरात ने किया आलराउंड प्रदर्शन

गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। रेडर्स ने गुजरात को 22 अंक दिलाए तो वहीं डिफेंडर्स ने 17 टैकल अंक जुटाए। पटना को तीन बार ऑल आउट करने के लिए गुजरात को छह अतिरिक्त अंक भी मिले। गुजरात के लिए सचिन ने सुपर टेन लगाया तो वहीं प्रपंजन ने भी नौ अंक हासिल किए। डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने कुल आठ टैकल अंक बटोरे और सुनील कुमार ने तीन अंक हासिल किए।

पटना पायरेट्स

प्रदीप नरवाल समेत पूरी पटना टीम रही फ्लॉप

प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफलतम रेडर में से एक प्रदीप नरवाल बीती रात बिल्कुल बेरंग नजर आए। प्रदीप ने कुल 10 रेड किए जिसमें से पांच बार तो वो आउट हो गए और उन्हें केवल एक अंक ही मिला। दीपक नरवाल सबसे सफल रेडर रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा चार अंक हासिल किए। जवाहर ने सबसे ज्यादा पांच टैकल अंक अर्जित किए, लेकिन उनके अलावा कोई और खिलाड़ी रंग में नहीं दिखाई दिया।

ऑल आउट

तीन बार ऑल आउट हुई पटना

मैच के 10वें मिनट में ही पटना पायरेट्स पहली बार ऑल आउट हो चुकी थी और पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात के पास आठ अंकों की बढ़त थी। दूसरे हाफ में पटना की हालत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जब पांचवें मिनट में ही वे दोबारा ऑल आउट हो गए। धर्मेंन्द्र ने गुजरात के लिए मैच के अपने पहले ही रेड में सुपर रेड लगाते हुए पटना को तीसरी बार ऑल आउट किया।

अंक तालिका

जोन-A में यू मुंबा के करीब पहुंचा गुजरात

मंगलवार की रात पटना पायरेट्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद गुजरात जोन-A में यू मुंबा के काफी करीब पहुंच गई है। यू मुंबा 18 मैचों में 72 अंको के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं गुजरात 17 मैचों में 68 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पटना फिलहाल 16 मैचों में 46 अंकों के साथ जोन-B में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। बेंगलुरु बुल्स अभी भी पहले स्थान पर बनी है।