GT बनाम KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई GT
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला 63वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
बारिश के कारण मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। रात करीब 10.30 बजे मैच रैफरी और अम्पायर्स ने मैच के रद्द होने की घोषणा कर दी।
इसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंकों दिए गए। इसके साथ GT प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है।
बारिश
मैच से पहले शुरू हुआ बारिश का दौर
अहमदाबाद में शाम से ही मौसम खराब हो गया था और टॉस के समय के कुछ देर पहले बारिश शुरू हो गई।
इसके बाद देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।
मैच रैफरी और अंपायर्स ने 5-5 ओवर के मैच के लिए रात 10:52 बजे का समय निर्धारित किया था, लेकिन तब तक भी बारिश नहीं रुकी।
इसके बाद रैफरी ने दोनों कप्तानों श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की सहमति से मैच रद्द की घोषणा कर दी।
अंक तालिका
अंक तालिका में कैस ही टीमों की स्थिति?
मैच में रद्द होने के बाद मिले 1 अंक से KKR की टीम ने 13 मैच में 19 अंक (+1.428) के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इसी तरह GT की टीम 13 मैचों में 11 अंक (-1.063) के साथ 8वें पायदान पर आ गई, लेकिन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
इसी तरह राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 12 मैचों में 16 अंक (+0.349) के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।