Page Loader
2008 से 2019 तक: IPL इतिहास की अब तक की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन

2008 से 2019 तक: IPL इतिहास की अब तक की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2020
08:15 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 18 अप्रैल, 2008 को हुई थी और यह उम्मीद से कहीं ज़्यादा सफल रहा। इस साल कोरोना वायरस के कारण लीग को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। पिछले 12 सालों में इस लीग ने कई शानदार लम्हें दिए हैं और कई खिलाड़ियों ने हर सीजन अपनी धाक जमाई है। हम एक नजर डाल रहे हैं IPL की अब तक की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर।

ओपनिंग

गेल और वॉर्नर पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

क्रिस गेल IPL के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी मौजूदगी ने हमेशा लीग का तापमान बढ़ाया है। उन्होंने टी-20 में सर्वोच्च् 175* की पारी खेली है और लीग में 326 छक्के लगा चुके हैं। ओपनिंग में गेल का साथ देने के लिए डेविड वॉर्नर मौजूद होंगे। उन्होंने सबसे ज़्यादा तीन बार औरेंज कैप जीता है। वॉर्नर ने ओपनर के तौर निरंतरता के साथ रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर

रैना, कोहली और डिविलियर्स पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

IPL में सुरेश रैना के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। रैना लीग में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने सबसे ज़्यादा 102 कैच भी लपके हैं। IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली तमाम रिकॉर्ड्स बनाने के साथ ही तीन बार 200 से ज़्यादा रनों की साझेदारी का हिस्सा रह चुके हैं। एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी के बारे में जितनी भी बात की जाए कम ही होगी।

कप्तान

इस इलेवन के कप्तान होंगे धोनी

नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम में एमएस धोनी होंगे। तीन बार IPL जीतने वाले धोनी ने कप्तानी के मामले में अलग पहचान बनाई है। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा खेले सभी 10 सीजन में उन्हें प्ले-ऑफ तक पहुंचाया है। कप्तान के तौर 104 मैच जीत चुके धोनी ने सबसे ज़्यादा 132 शिकार किए हैं। क्रिकेट को समझने के उनके तरीके ने ही उन्हें काफी महान बनाया है।

ऑलराउंडर

ब्रावो और नरेन होंगे टीम के ऑलराउंडर

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन इस साइड के ऑलराउंडर्स होंगे। ब्रावो ने दो बार पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया है और बल्ले के साथ उनकी मैच जिताने की क्षमता उन्हें मजबूत खिलाड़ी बनाती है। नरेन कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य हथियार हैं। उन्होंने दो बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवार्ड जीता है और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 122 विकेट हासिल किए हैं।

गेंदबाज

हरभजन, मलिंगा और बुमराह होंगे टीम के गेंदबाज

हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए IPL में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तीन बार IPL जीत चुके हरभजन ने लीग में काफी किफायती गेंदबाजी की है। IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा भी टीम में शामिल हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 170 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को खेल पाना आसान नहीं होता और वह डेथ ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।

जानकारी

ग्रेटेस्ट IPL इलेवन टीम

ग्रेटेस्ट IPL इलेवन: क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।