जेम्स एंडरसन के बाद डेब्यू करने वाले ये दिग्गज खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 10 जुलाई से शुरू होने वाला टेस्ट मैच दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने अपना पहला टेस्ट साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। एंडरसन का टेस्ट करियर लगभग 21 साल का रहा। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया और उनसे पहले संन्यास भी ले लिया। आइए उन्हीं शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
एबी डी विलियर्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के ही खिलाफ 21 दिसंबर, 2004 को खेला था। हालांकि, उनका टेस्ट करियर साल 2018 में खत्म हो गया। डिविलियर्स ने टेस्ट की जगह टी-20 क्रिकेट को तरजीह दी थी। उन्होंने 114 टेस्ट खेले और इसकी 191 पारियों में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए। उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 278* रन रहा।
एलिस्टेयर कुक
टेस्ट के अगर दिग्गज सलामी बल्लेबाजों की बात होगी तो उसमें इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक का नाम जरूर आएगा। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है। कुक ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2006 में खेला था, यानी एंडरसन के डेब्यू के 3 साल बाद वह इंग्लैंड के लिए खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। उन्होंने 161 टेस्ट में 45.35 की औसत से 1,2472 रन बनाए।
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहला टेस्ट मैच साल 2005 में खेला था। वह आखिरी बार साल 2014 में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। धोनी का टेस्ट करियर सिर्फ 9 साल का रहा था। धोनी भी वनडे और टी-20 क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहते थे, इसी कारण उन्होंने संन्यास का फैसला लिया था। उन्होंने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए थे।
हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका के एक और दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने एंडरसन के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया और उनसे 5 साल पहले संन्यास ले लिया। अमला ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2004 में खेला था। वह आखिरी बार 2019 में खेलते हुए नजर आए थे। वह जैक कैलिस के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अमला ने 124 टेस्ट मैच में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड
एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने कई सालों तक अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है। ब्रॉड ने एंडरसन से 4 साल बाद 2007 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उन्होंने 2023 में संन्यास ले लिया। यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं। उन्होंने 167 टेस्ट मैचों में 27.68 की औसत से 604 विकेट झटके हैं। उन्होंने 20 मुकाबलों में 5 विकेट हॉल लिया है।