हॉकी विश्व कप से बाहर होने पर भारतीय कोच ने की मेंटल कंडीशनिंग कोच की मांग
भारतीय हॉकी टीम पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-4 से हारने के बाद हॉकी विश्व कप से बाहर हो गई है। टीम की यह हार चौंकाने वाली है और इसके बाद कई तरह की बातें हो रही हैं। अब टीम के हेडकोच ग्राहम रीड ने मेंटल कंडीशनिंग कोच की मांग की है। मैच में भारतीय टीम ने बढ़त लेने के बाद कीवी टीम को वापसी करने का मौका दिया था और फिर खुद गोल करने के मौके गंवाए थे।
टीम को चाहिए मेंटल कंडीशनिंग कोच- रीड
रीड ने कहा, "शायद हमें कुछ अलग करने की जरूरत है। इसके बाद हम देखेंगे कि किस तरह मेंटल कोच को शामिल किया जा सकता है। मेरे ख्याल से यह टीम के भविष्य को लेकर काफी जरूरी चीज है।" भारत ने अपने शुरुआती मैच में स्पेन को 2-0 से हराया और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था। आखिरी ग्रुप मैच में वेल्स को 4-2 से हराने के बाद वे क्रॉसओवर मैच में पहुंचे थे।