Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के पहले डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के पहले डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ

लेखन Neeraj Pandey
Dec 12, 2019
11:09 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और फिलहाल टीम काफी मुश्किलों में नजर आ रही है। भारत दौरे पर अफ्रीकी टीम को जिस तरह की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद क्रिकेटिंग सिस्टम को लेकर काफी बातें हुई थीं। दक्षिण अफ्रीकी फैंस के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।

बयान

मैं हमेशा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को संकट के समय में मदद देना पसंद करूंगा- स्मिथ

डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने के बाद स्मिथ ने अपने बयान में कहा कि वह हमेशा कठिन समय में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की मदद करना पसंद करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को लेकर उतना ही ऊर्जावान हूं जितना कि पहले हुआ करता था। आने वाले हफ्तों में काफी काम किया जाना है और मैं अपने कार्यकाल में सकारात्मक चीजें करना पसंद करूंगा।"

जानकारी

केवल तीन महीने ही इस पद पर रह सकेंगे स्मिथ

स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट पर पर केवल तीन महीने ही रह सकेंगे। दरअसल स्मिथ को अगले साल होने वाले IPL में कमेंट्री करनी है और इसी कारण उन्हें इससे पहले ही इस पद को छोड़ना होगा।

इंग्लैंड

स्मिथ के सामने होगी इंग्लैंड की चुनौती

स्मिथ के इस तीन महीने के कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इसके अलावा टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ भी खेलेगी जिसका समापन सात मार्च को होगा। इन तीन महीनों के भीतर ही स्मिथ को इंग्लैंड की कड़ी चुनौती से निपटना होगा और टीम को टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया तरीके से वापसी करवानी होगी।

काम

स्मिथ को करने होंगे ये काम

डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाए जाने वाले स्मिथ को एज ग्रुप, महिला और पुरुष क्रिकेट सबका काम मिलना था, लेकिन कम समय के कारण उन्हें कम काम भी करना है। वह केवल पुरुष टीम के लिए नेशनल सिलेक्टर्स और हेड कोच का चुनाव करेंगे ताकि टीम इंग्लैंड सीरीज़ के लिए तैयारी कर सके। वह जनवरी में होने वाली अंडर-19 विश्व कप और फरवरी में होने वाली महिला टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे।

पद

एक बार इस पद को ठुकरा चुके हैं स्मिथ

स्मिथ से इस पद के लिए 28 अगस्त को ही संपर्क किया गया था। उस मीटिंग में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मैनेजिंग डायरेक्टर अली बाचर और निलंबित हो चुके CEO थबांग मोरोए शामिल थे। नौ नवंबर को खबर आई थी कि स्मिथ का इस पद के लिए इंटरव्यू भी लिया गया था। हालांकि, पांच दिन बाद ही स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए साफ किया था कि उन्होंने इस पद से अपना इंट्रेस्ट खत्म कर लिया है।

करियर

शानदार रहा है 100 टेस्ट में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान स्मिथ का करियर

22 साल की उम्र में कप्तान बनाए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान स्मिथ 100 से ज़्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। स्मिथ ने 117 टेस्ट में 27 शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत 9,265 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 197 मैचों में 10 शतक और 47 अर्धशतकों की बदौलत 6,989 रन बनाए हैं। स्मिथ (53) सबसे ज़्यादा टेस्ट जीत हासिल करने वाले कप्तान हैं।