LOADING...
अलविदा 2025: इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिए सर्वाधिक विकेट
इस साल सिराज ने चटकाए 43 टेस्ट विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अलविदा 2025: इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिए सर्वाधिक विकेट

Dec 25, 2025
02:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते नवंबर में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। गुवाहटी में खेला गया मुकाबला, इस साल भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट साबित हुआ। 2025 में भारतीय टीम ने कुल 10 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 4 में टीम को जीत मिली और 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस साल सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

मोहम्मद सिराज (43 विकेट)

मोहम्मद सिराज ने इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 19 पारियों में 27.20 की औसत के साथ 43 विकेट लिए। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 9 पारियों में 32.43 की औसत के साथ 23 विकेट लिए थे। वह उस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शुभमन गिल की कप्तानी में हुई सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।

#2 

जसप्रीत बुमराह (31 विकेट)

जसप्रीत बुमराह इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे। इस तेज गेंदबाज ने 2025 में 8 टेस्ट खेले, जिसकी 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.16 की औसत के साथ 31 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें 26.00 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। वह उस सीरीज में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

Advertisement

#3 

रविंद्र जडेजा (25 विकेट)

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस साल भारत के सभी 10 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 18 पारियों में गेंदबाजी की। बाएं हाथ के इस ऑफस्पिनर ने 38 की औसत के साथ कुल 25 विकेट लिए। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 7 विकेट हासिल किए। हालांकि, घरेलू टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की थी।

Advertisement

#4 

कुलदीप यादव (20 विकेट)

कुलदीप यादव ने इस साल सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23.15 की औसत के साथ कुल 20 सफलताएं हासिल की। इस चाइनामैन गेंदबाज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने 2 ही टेस्ट में 8 विकेट चटकाए। उन्हें इस साल विदेशों में एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

Advertisement