Page Loader
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स गेंद पर लार लगाने के बाद जांच के घेरे में आए 
ग्लेन फिलिप्स ने पहली पारी में लिए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स गेंद पर लार लगाने के बाद जांच के घेरे में आए 

Nov 30, 2023
07:57 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए। तीसरे दिन मैच के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स गेंद पर लार लगाते नजर आए। उनका यह वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पारी के 34वें ओवर में फिलिप्स को गेंद पर 2 बार लार लगाई।

प्रदर्शन

टीम पर लगाई जाती है 5 रन की पेनल्टी

1 अक्टूबर, 2022 को अपडेट किए गए खेल के नियम 41.3 के अनुसार अगर गेंद पर लार लगाई जाती है तो टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाती है। कोरोना के बाद जब क्रिकेट की शुरुआत हुई तो अधिकांश प्रारूपों में लार लगाने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में गेंद चमकाने के लिए गेंदबाजों ने पसीने का इस्तेमाल किया। फिलिप्स ने इस मैच में पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

बयान

हमने अधिकारियों को सूचित किया- मोमिनुल

मैच के बाद मोमिनुल हक ने कहा, "फिलिप्स लार का उपयोग कर रहे हैं और हमने अधिकारियों को सूचित कर दिया है।" घटना के समय मैदानी अंपायर अहसान रजा और पॉल रीफेल ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। काइल जैमिसन ने मैच के बाद कहा, "मैंने इसके बारे में पहली बार लगभग 35 सेकंड पहले सुना था। इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हुआ या यह कब हुआ। मैंने इसे नहीं देखा। मुझे वापस जाकर फुटेज देखना होगा।"

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल