ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल, लम्बे समय तक मैदान से रहेंगे दूर
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह इंग्लैंड एक खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह मेलबर्न में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में दौड़ते समय फिसलकर अपने पैर में चोट लगा बैठे हैं। चोट के कारण उनके अगले तीन महीने तक खेल के मैदान से दूर रहने की संभावना है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैक्सवेल के पैर की हुई सर्जरी
34 वर्षीय मैक्सवेल के टूटे पैर की बीते शनिवार (12 नवंबर) को सर्जरी की गई है। यह दुर्घटना तब हुई थी जब वह और उनके दोस्त शनिवार को जन्मदिन की पार्टी के दौरान बैकयार्ड में दौड़ रहे थे। वह अपने दोस्त के साथ फिसल कर गिर गए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का पैर दूसरे व्यक्ति के पैर के नीचे आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों में से कोई भी व्यक्ति नशे में नहीं था।
ग्लेन हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं- बेली
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि वह अपने ऑलराउंडर के साथ इस तकलीफ में खड़े हैं। उन्होंने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी और हम उनका दुख महसूस कर सकते हैं। वह अपने पिछले कुछ मैचों में अच्छे रंग में नजर आए थे। ग्लेन हमारी लिमिटेड ओवर्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम उनके रिकवरी और रिहैब के माध्यम से उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।"
मैक्सवेल की जगह एबॉट को मिला टीम में मौका
ऑस्ट्रेलिया को आगामी 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने घर पर खेलनी है, जिससे मैक्सवेल बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मैक्सवेल के बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन से भी बाहर होना लगभग तय है। बता दें BBL के आगामी की शुरुआत 13 दिसंबर से होनी है।
हाल ही में टी-20 विश्व कप में खेलते दिखे थे मैक्सवेल
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का टी-20 विश्व कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और अपने घर पर खेलने के बावजूद टीम सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ सकी थी। मैक्सवेल ने विश्व कप के चार मैचों में 161.64 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 39.33 की उम्दा औसत के साथ 118 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए थे।