पूर्व दिग्गजों ने की 'स्विच हिट' को बैन करने की मांग, अब मैक्सवेल ने दिया जवाब
हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में वापस लौटे हैं। इस सीरीज के दौरान उन्होंने कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए, जिनमें 'स्विच हिट' भी देखने को मिला। हालांकि, उनके इस शॉट पर तब बवाल खड़ा हो गया, जब इयान चैपल ने इसे अनुचित शॉट बताया और इस पर बैन लगाने का सुझाव दिया। शेन वॉर्न ने भी चैपल की बात पर सहमति व्यक्त की। अब इस बात पर मैक्सवेल ने अपनी राय रखी है।
स्विच हिट को लेकर मैक्सवेल की प्रतिक्रिया
ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि स्विच हिट जैसे शॉट से खेल में रोचकता आई है। हिदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मैक्सवेल ने कहा, "यह खेल के नियमों के भीतर है। कई सालों से बल्लेबाजी के स्तर पर निरंतर सुधार हुआ है, तभी हम बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा होते हुए देखते हैं। हम देखते हैं कि गेंदबाज नकल बॉल और वाइड यॉर्कर जैसी रणनीति के साथ आते हैं। ऐसे ही स्विच हिट को भी मैं रणनीति की तरह देखता हूँ।"
इस शॉट को कहा जाता है 'स्विच हिट'
जब दाएं हाथ का बल्लेबाज, गेंदबाज के गेंद पूरी करने से पहले ही अपनी पोजीशन को बदल कर बाएं हाथ का हो जाता है और शॉट खेलता है, तो इसे क्रिकेट की भाषा में 'स्विच हिट' कहा जाता है।
'स्विच हिट' पर लगे बैन- इयान चैपल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने 'स्विच हिट' को अवैध शॉट कहते हुए बैन लगाने की बात कही थी। अपना सुझाव देते हुए चैपल ने कहा, "गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कौन से हाथ से गेंद डालेगा, लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड सेट करता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है।"
चैपल के समर्थन में दिखे वॉर्न
शेन वॉर्न ने इयान चैपल के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, "एक गेंदबाज के तौर पर हमें यह बताना होता है कि हम किस हाथ से और किस छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए फील्ड सेट करता हूं, इसलिए जब वे स्विच-हिट खेलते हैं, तो मैं वास्तव में बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करता हूं। ये शॉट सही है या नहीं यह चर्चा का विषय है।"
इयान हीले रखते हैं अलग राय
वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीले, चैपल से अलग राय रखते हैं। स्विच हिट को लेकर हीले ने कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाज अब बेहतर और अधिक जागरूक हो गए हैं। अंतिम क्षणों में पोजीशन बदलना गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन यह ट्रिकी शॉट है। बल्लेबाजों को ऐसा करने देना चाहिए। ज्यादातर बल्लेबाज इस शॉट को सही से नहीं खेल पाते, जबकि कुछ अच्छा खेलकर अविश्वसनीय मनोरंजन करते हैं।"
ये बल्लेबाज लगाते रहे हैं स्विच हिट
टी-20 क्रिकेट के अस्तित्व में आने के बाद से बल्लेबाजी में नए प्रयोग देखने को मिले हैं। तेजी से रन बटोरने के प्रयास में बल्लेबाजों ने अनूठे शॉट लगाने शुरू किए हैं। ऐसे ही अब 'स्विच हिट' का प्रयोग लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में देखने को मिलता रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इस शॉट को लोकप्रिय बनाया है। वर्तमान में मैक्सवेल और वॉर्नर समेत कई बल्लेबाज यह शॉट लगाते रहते हैं।