
ग्लेन मैक्सवेल ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मैक्सवेल 2015 और 2023 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने यह फैसला टी-20 क्रिकेट और अन्य वैश्विक प्रतिबद्धताओं को देखते हुए लिया है। मैक्सवेल पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेल रहे थे। हालांकि, वह चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बयान
मैक्सवेल ने संन्यास को लेकर क्या कहा?
36 साल के मैक्सवेल ने संन्यास को लेकर कहा, "मैंने चयनकर्ताओं से 2027 विश्व कप के बारे में बात की थी। मैंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं जगह बना पाऊंगा। मैं सिर्फ कुछ सीरीज तक सीमित नहीं रहना चाहता था और खुद के स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता था। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मेरी जगह खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए योजना बनाई जाए, ताकि वे अपनी जगह पक्की कर सकें।"
ऑलराउंडर
चैंपियंस ट्रॉफी में ही मैक्सवेल ने कर लिया था संन्यास का फैसला
मैक्सवेल ने आगे कहा, "वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला मैंने शायद चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती 2 मैचों के बाद ही अपने मन में बना लिया था। मैंने खुद को फिट और तैयार रखने की पूरी कोशिश की थी, ताकि उन मैचों में अच्छा खेल सकूं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मेरी हालत अच्छी नहीं थी। मैंने महसूस किया कि 50 ओवर का खेल अब मेरा शरीर नहीं झेल पाएगा।"
विश्व कप
वनडे विश्व कप में ऐसा रहा है मैक्सवेल का प्रदर्शन
मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विश्व कप (2015, 2019 और 2023) खेले। इस दौरान उन्होंने 27 मैच की 25 पारियों में 47.42 की उम्दा औसत और 160.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 901 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 201* रन रहा। विश्व कप में इस खिलाड़ी के नाम 12 विकेट भी है। मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
करियर
मैक्सवेल के वनडे करियर पर एक नजर
मैक्सवेल ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वो अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले। उन्होंने 149 मुकाबलों की 136 पारियों में 33.81 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से 3,990 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201* रन रहा। मैक्सवेल ने 77 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/40 का रहा है।