
वनडे टीम में ऑलराउंडर के तौर पर जगह पक्की करना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल
क्या है खबर?
पिछले साल अक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लेने और फिर वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं।
मैक्सवेल खुद को रिफ्रेश महसूस कर रहे हैं और वह अब अपनी गेंदबाजी से टीम की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहते हैं।
उन्हें लगता है कि वह शुद्ध ऑलराउंडर के तौर पर अपनी जगह पक्की करके स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों से दबाव हटाने का काम करेंगे।
बयान
छह से आठ ओवर फेंकने वाला ऑलराउंडर बनना चाहता हूं- मैक्सवेल
मैक्सवेल ने बताया कि क्रिकेट से दूर रहने के समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया था।
उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसा शुद्ध ऑलराउंडर बनना चाहता हूं जो मैच में छह से आठ ओवर फेंक सके, जिससे कि तेज गेंदबाजों और मुख्य स्पिनर्स पर से दबाव कम किया जा सके। 2015 के साल को वापस देखें तो उस समय मैं इकलौता स्पिनर था और मुझ पर निर्भरता काफी ज्यादा थी।"
चयन
इंग्लैंड दौरे के लिए शार्ट पर दी गई है मैक्सवेल को तवज्जो
इंग्लैंड दौरे के लिए मैक्सवेल को डार्सी शार्ट पर तवज्जो देते हुए टीम में शामिल किया गया है।
टीम मैनेजमेंट ने मैक्सवेल की गेंदबाजी स्किल को देखते हुए उन्हें यह मौका दिया है, लेकिन उन्हें मैक्सवेल से बल्ले के साथ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से मैक्सवेल के बाद पहला वनडे खेलने का मौका होगा और वह अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे।
ब्रेक और वापसी
इस तरह क्रिकेट से ब्रेक के बाद मैक्सवेल ने की वापसी
31 अक्टूबर, 2019 को मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए दूरी बना ली थी।
हालांकि, पिछले साल दिसंबर में ही मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के साथ मैदान पर वापसी की थी।
मैक्सवेल ने धमाकेदार वापसी की और बिग बैश लीग की 16 पारियों में 398 रन बनाए और 10 विकेट भी हासिल किए।
इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें IPL में भारी रकम मिली थी।
IPL 2020
IPL 2020 की नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये की कीमत में बिके थे मैक्सवेल
मैक्सवेल ने 110 वनडे में 2,877 रन बनाने के साथ 50 विकेट लिए हैं। उन्होंने 61 टी-20 में 1,576 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं।
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने उन्हें 10.75 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदा है।
IPL से पहले इंग्लैंड दौरे पर मैक्सवेल फॉर्म हासिल करना चाहेंगे ताकि IPL में वह KXIP की उम्मीदों पर खरे उतर सकें।
शेड्यूल
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
पहला टी-20: 04 सितंबर, साउथहैम्पटन।
दूसरा टी-20: 06 सितंबर, साउथहैम्पटन।
तीसरा टी-20: 08 सितंबर, साउथहैम्पटन।
पहला वनडे: 11 सितंबर, मैनचेस्टर।
दूसरा वनडे: 13 सितंबर, मैनचेस्टर।
तीसरा वनडे: 16 सितंबर, मैनचेस्टर।
सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 अगस्त को ही इंग्लैंड पहुंच गई है।