IPL के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल, जानिए क्या है कारण
ऑस्ट्रेलिया को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। दौरे के शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बाएं हाथ की कोहनी के चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए हैं। कोहनी की सर्जरी कराने जा रहे मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के भी कुछ शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं।
सर्जरी के बाद 6-8 हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे मैक्सवेल
मैक्सवेल अपने बाएं हाथ की कोहनी की सर्जरी कराएंगे जिसके उन्हें 6-8 हफ्तों तक मैदान से दूर रहना होगा। इसका मतलब है कि 29 मार्च से शुरु हो रहे IPL के कुछ मुकाबलों में भी मैक्सवेल अनुपस्थित रह सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मैक्सवेल की जगह डार्सी शॉर्ट को वनडे और टी-20 टीम में जगह दी गई है। मैक्सवेल को बाएं हाथ की कोहनी में बिग बैश लीग खेलते समय दर्द की शिकायत थी।
मैक्सवेल ने लिया था मानसिक समस्या के कारण अनिश्चित समय का ब्रेक
31 अक्टूबर, 2019 को मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए दूरी बना ली थी। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के पहले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी के बाद मैक्सवेल ने यह निर्णय लिया था। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में ही मैक्सवेल ने क्रिकेट के मैदान में वापसी के संकेत दे दिए थे और फिर उन्होंने इस साल बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन भी किया।
बिग बैश में खूब बोला मैक्सवेल का बल्ला
मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक लेने के बाद मैक्सवेल ने धमाकेदार वापसी की और बिग बैश लीग की 16 पारियों में 398 रन बनाए। इस दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा जो उनके स्वाभाविक खेल जैसा था। मैक्सवेल ने इस साल बिग बैश में तीन अर्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 83 का रहा। उन्होंने 10 विकेट लेते हुए ऑलराउंडर की भूमिका अच्छे से निभाई।
KXIP ने मैक्सवेल के लिए चुकाई है 10 करोड़ से ज़्यादा की कीमत
IPL 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ 75 लाख रूपये की भारी कीमत में खरीदा था। टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा था एक ऑलराउंडर के तौर पर मैक्सवेल की क्वालिटी को देखते हुए ही उनकी टीम ने मैक्सवेल के लिए इतनी बड़ी कीमत लगाई। आपको बता दें कि एक बार पहले भी मैक्सवेल KXIP के लिए खेल चुके हैं।