श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: लगभग 5 साल बाद हुई ग्लेन मैक्सवेल की टेस्ट टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका दौरे पर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें टेस्ट टीम में जगह के रूप में मिला है। मैक्सवेल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है। सितंबर 2017 के बाद मैक्सवेल की पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
हेड की चोट के कारण टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं मैक्सवेल
बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनके टेस्ट सीरीज में खेल पाने पर भी शंका है। इसी के चलते मैक्सवेल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हेड को फिलहाल टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं माना जा रहा है, लेकिन यदि वह इसके लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो मैक्सवेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सितंबर 2017 में खेला था मैक्सवेल ने आखिरी टेस्ट
मैक्सवेल ने सितंबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। श्रीलंका दौरे पर चुनी गई टीम में एस्टन एगर के चोटिल होने के कारण मैक्सवेल गाले में प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। हालांकि, यदि मैक्सेवल को पांचवें नंबर पर ट्रेविस हेड की जगह लेनी है तो उन्हें मिचेल मार्श और जोश इंग्लिश से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यदि मैक्सवेल की स्पिन गेंदबाजी को देखा जाए तो उन्हें थोड़ी वरीयता मिल सकती है।
केवल सात टेस्ट खेल सके हैं मैक्सवेल
मैक्सवेल ने 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अब तक केवल सात ही टेस्ट खेल पाए हैं। लिमिटेड ओवर्स के धुंआधार हिटर मैक्सवेल ने टेस्ट में 26.08 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने केवल एक शतक लगाया है। गेंदबाजी में मैक्सवेल ने 77 ओवर फेंके हैं और आठ विकेट चटका चुके हैं। 127 रन देकर चार विकेट लेना उनका मैच बेस्ट है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में चार मैचों में 144 रन बनाए हैं जिसमें 51 गेंदों में नाबाद 80 रनों की एक मैच जिताने वाली पारी भी शामिल रही है।