GG बनाम UPW: बेथ मूनी ने WPL में जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 18वें मैच में साेमवार को गुजरात जायंट्स (GG) की कप्तान बेथ मूनी ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक (74*) जड़ा। यह उनके WPL करियर और इस सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 42 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही GG की टीम मैच में 152/8 स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही मूनी की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GG को मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट (43) ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 7 ओवर में 60 रन जोड़ दिए। इसके बाद वोल्वार्ड्ट के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और फिर मूनी को धीमी गति से बल्लेबाजी करनी पड़ी। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्कोर को 152 तक पहुंचाया। वह पारी में 52 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।
ऑरेंज कैप की होड़ में तीसरे नंबर पर पहुंची मूनी
मूनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही इस सीजन ऑरेंज कैप की होड़ में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने स्मृति मंधाना (248) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में यूपी वारियर्स (UPW) की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (295) पहले नंबर पर हैं।
कैसा रहा है मूनी का WPL करियर?
मूनी ने पिछले सीजन ही WPL में डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गई थीं। वह अब तक 8 मैचों में करीब 37 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बना चुकी हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 85 रन का रहा है, जो इसी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया था।