Page Loader
GG बनाम DC: मेग लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मेग लैनिंग ने जड़ा शानदार अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

GG बनाम DC: मेग लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Mar 03, 2024
08:56 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते अर्धशतक (55) जड़ा। यह उनके WPL करियर का चौथा और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 39 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही DC मैच में 163/8 का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही लैनिंग की पारी और साझेदारी?

टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करने उतरी DC को 20 रन के स्कोर पर शफाली वर्मा (13) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद लैनिंग ने एल्सी कैप्सी (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन और जेमिमा रोड्रिग्स (7) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 41 गेंदों में 134.15 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

करियर

कैसा रहा है लैनिंग का WPL करियर?

लैनिंग ने पिछले सीजन से ही WPL में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक 13 मैचों में करीब 44 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 493 रन अपने नाम कर चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में 49.28 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 345 रन अपने नाम किए थे।