हॉकी वर्ल्ड कप: मलेशिया को 5-3 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची जर्मनी
रविवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए। भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप के 12वें दिन के पहले मुकाबले में जर्मनी ने मलेशिया को 5-3 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दिन के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने भी पाकिस्तान को 5-1 के बड़े अंतर से हराया था। जर्मनी के लिए क्रिस्टोफर रुह्र तथा नीदरलैंड के लिए सेवे वान आस ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
जर्मनी ने जारी रखा जीत का सिलसिला
मलेशिया बनाम जर्मनी मुकाबले में जर्मनी ने दूसरे मिनट में ही गोल दागकर बढ़त ले ली थी। पहला क्वार्टर खत्म होने से एक मिनट पहले ही जर्मनी ने अपनी बढ़त 2-0 कर ली। दूसरे क्वार्टर में फिर जर्मनी ने गोल दागा लेकिन मलेशिया ने भी दो गोल दागते हुए स्कोर 3-2 कर लिया। तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे। जर्मनी ने आखिरी क्वार्टर में के और गोल दागते हुए मैच 5-3 से जीत लिया।
नीदरलैंड ने दिखाई अपनी ताकत
नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबला एकतरफा रहा। मैच के पहले क्वार्टर में ही नीदरलैंड ने गोल दागा लेकिन दो मिनट बाद ही पाकिस्तान ने स्कोर बराबर कर लिया। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड ने 1-1 गोल दागकर स्कोर 3-1 कर लिया था। चौथे क्वार्टर की शुरूआत में एक बार फिर नीदरलैंड ने गोल दागा। मैच खत्म होने से एक मिनट पहले ही नीदरलैंड ने एक और गोल दागते हुए एकतरफा मुकाबले को 5-1 से अपने नाम कर लिया।
हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हुई मलेशिया
पूल D में तीन मैचों में एक ड्रॉ और दो हार झेलने वाली मलेशिया, हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी। पाकिस्तान ने भी एक ड्रॉ और दो हार झेले थे लेकिन गोल डिफरेंस की वजह से उन्होंने क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ में जगह बना ली है। जर्मनी ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। तीन मुकाबलों में दो जीत और एक हार झेलने वाली नीदरलैंड क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ खेलेगी।
आज से शुरु होगा नॉकआउट राउंड
हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का नॉकआउट राउंड आज शाम से शुरू होगा। दिन के पहले मुकाबले में शाम 4:45 बजे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 12 दिसंबर को अर्जेंटीना के साथ क्वार्टर फाइनल खेलेगी। दिन के दूसरे मुकाबले में फ्रांस और चीन आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।