हॉकी वर्ल्ड कप: जर्मनी ने नीदरलैंड को 4-1 से हराया, मलेशिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला रहा ड्रॉ
बुधवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए। भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के आठवें दिन के पहले मुकाबले में जर्मनी ने नीदरलैंड को 4-1 से करारी मात दी है। मलेशिया ने पाकिस्तान को 1-1 के ड्रॉ पर रोक दिया। पाकिस्तान और मलेशिया दोनों ने ही अपने-अपने पहले मुकाबले गंवाए थे। जर्मनी के लिए फ्लोरियन फुच और मलेशिया के लिए फैजल सारी ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
जर्मनी ने नीदरलैंड को चौंकाया
जर्मनी बनाम नीदरलैंड मुकाबला जैसा सोचा गया था वैसा ही हुआ। मुकाबला काफी तेज और रोमांचक रहा। मैच के 13वें मिनट में ही नीदरलैंड ने गोल दागकर अपने फॉर्म का प्रदर्शन कर दिया था। हालांकि दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में जर्मनी ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया। तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। चौथे क्वार्टर में छह मिनट के अंदर जर्मनी ने तीन गोल दागकर मैच को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान और मलेशिया ने बांटे अंक
मलेशिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका, लेकिन दोनों ही टीमों के पास गोल करने के कुछ अच्छे मौके थे। नीदरलैंड के खिलाफ सात गोल खाने वाली मलेशिया ने पाकिस्तान को तीसरे क्वार्टर में भी गोल नहीं करने दिया। चौथे क्वार्टर में मुहम्मद आतिक ने गोल दागकर पाकिस्तान को बढ़त दिलाई, लेकिन चार मिनट बाद ही मलेशिया ने स्कोर बराबर कर लिया। फैजल सारी ने मलेशिया के लिए गोल दागा।
आज खेले जाएंगे पूल A के फाइनल राउंड मैच
आज शाम को हॉकी वर्ल्ड कप के पूल A के फाइनल राउंड मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में स्पेन का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। स्पेन का पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था तो वहीं न्यूजीलैंड को अर्जेंटीना के खिलाफ 3-0 की हार झेलनी पड़ी थी। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। अर्जेंटीना पूल A में टॉप पर है और यदि वे इस मैच को ड्रॉ भी करते हैं तो क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे।