दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, गेराल्ड कोएत्जी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 जनवरी से केपटाउन में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी पेल्विक सूजन के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने उनके प्रतिस्थापन की कोई घोषणा नहीं की है। भारत के लिहाज से इसे थोड़ी राहत समझी जा सकती है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
CSA ने जारी किया बयान
CSA की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, 'सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान कोएत्जी को पेल्विक सूजन आ गई थी और भारत की दूसरी पारी में उनकी परेशानी और बढ़ गई। शुक्रवार को मेडिकल टीम ने उनका स्कैन किया, जिसमें उनकी चोट काफी गंभीर पाई गई है।' विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, 'टीम के मुख्य कोच कॉनराड शुकरी ने एहतियाती उपाय के तौर पर कोएत्जी को टीम से रिलीज करने का विकल्प चुना है।'
सीरीज से बाहर होने वाले दूसरी खिलाड़ी हैं कोएत्जी
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान कोएत्जी केवल 5 ओवर गेंदबाजी कर मैदान से बाहर आ गए थे। वह भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे प्रोटियाज खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले नियमित टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले डीन एल्गर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोएत्जी की जगह किसे मिल सकता है मौका?
CSA के पास अब कोएत्जी की जगह लेने के लिए तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर हैं। हालांकि, एनगिडी पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं थे और दूसरे के लिए चुने जाने से पहले उनकी फिटनेस की जांच करनी होगी। इसी तरह यदि परिस्थितियां एक स्पिनर की आवश्यकता जताती है तो केशव महाराज को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में प्रबंधन अभी पिच की स्थिति पर नजर रख रहा है।
कैसा रहा है कोएत्जी का अंतरराष्ट्रीय करियर?
कोएत्जी ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 24.50 की औसत 4.01 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। 3/37 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसी तरह 14 वनडे क्रिकेट मैचों में 23.22 की औसत 6.48 की इकॉनमी से 31 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/44 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा उन्होंने 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं।