Page Loader
महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप: रवांडा की गेंदबाज का एक्शन मिला अवैध, गेंदबाजी पर लगा बैन
जियोवानिस उवासे ने लिया है दो मैच में एक विकेट (फोटो: ICC)

महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप: रवांडा की गेंदबाज का एक्शन मिला अवैध, गेंदबाजी पर लगा बैन

Jan 19, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

रवांडा के लिए महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप खेल रही तेज गेंदबाज जियोवानिस उवासे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है। गेंदबाजी एक्शन अवैध पाए जाने के कारण उनके ऊपर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाई गई है। 15 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के ऑफिशियल ने उवासे की शिकायत की थी। इसके बाद 17 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच की फुटेज रिव्यू के लिए सब्मिट की गई थी।

एक्शन

क्यों वैध करार दिया जाता है एक्शन?

ICC के नियमों के मुताबिक गेंदबाजों को अपनी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मोड़ने की छूट नहीं होती है और यदि कोई गेंदबाज ऐसा करता है तो उसके एक्शन को अवैध माना जाता है। उवासे पर प्रतिबंध तब तक लगा रहेगा जब तक कि वह दोबारा अपने एक्शन को वैध साबित नहीं कर लेंगी। रवांडा अपने ग्रुप में फिलहाल एक जीत और एक बार के बाद दूसरे स्थान पर है।