
जॉर्ज मुन्से के 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे, ऐसा करने वाले स्कॉटलैंड के दूसरे बल्लेबाज
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 35वें मुकाबले में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 35 रन की आक्रामक पारी खेली।
उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इस दौरान उन्होंने 29वां रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्कॉटलैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
निराशा
बेकार गई मुन्से की पारी
सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स के पहले ओवर में आउट होने के बाद मुन्से ने ब्रैंडन मैकमुलेन (60) के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
दोनों ने 8 ओवरों में 89 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी की बदौलत ही स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर (180/6) बना दिया।
मुन्से 9वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। हालांकि, ट्रेविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) की पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली।
जानकारी
बेरिंगटन के क्लब में शामिल हुए मुन्से
इस पारी के साथ मुन्से के 71 मैचों में 31.34 की औसत और 143.38 की स्ट्राइक रेट से 2,006 रन हो गए हैं। इसमें 13 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। वह रन बनाने के मामले में केवल रिची बेरिंगटन (2,194) से पीछे हैं।
प्रदर्शन
मुन्से ने तटस्थ स्थानों पर किया है बेहतरीन प्रदर्शन
मुन्से के टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों में से 1,083 रन तटस्थ स्थानों पर खेले गए 38 मैचों में 31.85 की औसत से बनाए हैं।
इसी तरह उन्होंने घरेलू मैचों में उनके नाम 29.46 की औसत से 442 रन और विदेश में 32.06 की औसत से 481 रन बनाए हैं।
कुल मिलाकर, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 18 टी-20 विश्व कप मैचों में 29.06 की औसत से 465 रन भी बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।