नई भूमिका में दिखेंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली, बनाया गया फुल टाइम सेलेक्टर
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नया सेलेक्टर घोषित किया है। बेली अगले महीने से दिसंबर में शुरु हो रही बिग बैश लीग के समापन के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे।
37 वर्षीय बेली की नियुक्ति की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार 27 नवंबर को की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 125 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले बेली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
संन्यास
बेली ने अभी नहीं लिया है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेली भले ही लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।
बेली बिग बैश के इस सीज़न में होबार्ट हरिकेंस और शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने के बाद फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर सेलेक्टर अपना कार्यभार संभालेंगे।
2020 टी-20 विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेली को सेलेक्टर बनाने का फैसला किया है।
बयान
हम बेली के नेशनल सेलेक्शन पैनल में शामिल होने को लेकर काफी रोमांचित हैं- बेन ओलिवर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर ने कहा, "हम बेली के नेशनल सेलेक्शन पैनल में शामिल होने को लेकर काफी रोमांचित हैं। बेली एक उत्कृष्ट लीडर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सम्मानित, विचारशील और उदार खिलाड़ियों में से एक हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जॉर्ज का अंतर्राष्ट्रीय-घरेलू करियर काफी कुछ बताता है। सभी फॉर्मेट में उऩका व्यापक अनुभव हमारे लिए अमूल्य होगा।"
जॉर्ज बेली हेड कोच जस्टिन लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर होंस के साथ मिलकर काम करेंगे।
जानकारी
पहले भी सक्रिय खिलाड़ी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बना चुका है सेलेक्टर
'द सिडनी मार्निंग हेराल्ड' और 'द एज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्ज बेली राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने वाले पहले सक्रिय क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले सर डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क कप्तान रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता रहे हैं।
रिकॉर्ड
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान बेली ने किया था डेब्यू
1877 से क्रिकेट के इतिहास में बेली इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिसने अपने डेब्यू मैच में नेशनल टीम की कप्तानी की है। बेली ने 2012 में अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू बतौर कप्तान किया था।
बेली ने 28 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें कंगारू टीम को 14 मैचों में जीत और 13 मैचों में हार मिली है।
वनडे क्रिकेट के 29 मैचों में बेली कप्तान रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 61.53% रहा।
करियर
जॉर्ज बेली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
रिपोर्ट के मुताबिक, बेली अगले साल फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नई भूमिका के लिए बेली काफी उत्साहित भी हैं।
बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक की बदौलत 183 रन बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 90 मैचों में बेली के नाम 40.59 की औसत से 3,044 रन हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 30 मैचों में बेली के नाम 136.71 के स्ट्राइक रेट से 473 रन हैं।