ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली
ट्रेवर हॉन्स के रिटायर होने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली को ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम का नया चीफ सिलेक्टर बनाया गया है। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप और एशेज से पहले बेली को नई जिम्मेदारी मिली है। दो अलग-अलग समयावधि में 21 साल तक चीफ सिलेक्टर के पद पर रहने के बाद हॉन्स ने रिटायर होने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शानदार काम के लिए ट्रेवर को धन्यवाद कहना चाहूंगा- बेली
बेली ने हॉन्स को उनके शानदार काम के लिए धन्यवाद कहा और उन्हें इस कड़ी नौकरी के दौरान शांत और निरंतरता के साथ काम करने वाला बताया। उन्होंने कहा, "ट्रेवर ने लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को संवारने का काम किया और मेरे खिलाड़ी तथा कप्तान के रूप में समय के दौरान भी उनका काम शानदार था। उन्होंने खिलाड़ी से सिलेक्टर का मेरा रूपांतरण काफी सहज बनाया है।"
बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं 124 मुकाबले
बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.97 की औसत के साथ 3,697 रन बनाए हैं। बेली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका प्रभाव अधिक रहा। 90 वनडे में उन्होंने 40.58 की औसत के साथ 3,044 रन बनाए हैं। बेली ने दो 2012 और 2014 टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है।
ऐसा रहा बेली का कप्तानी रिकॉर्ड
बेली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 में से 30 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। उन्होंने 01 फरवरी 2012 से 01 अप्रैल 2014 तक लगातार 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है।
दो चरणों में चीफ सिलेक्टर रहे हॉन्स
हॉन्स ने 1991 से लेकर 2005 तक पहली बार चीफ सिलेक्टर का काम किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 1999 और 2003 में लगातार दो विश्व कप जीते थे और लगातार 16 टेस्ट मैचों में भी जीत हासिल की थी। 2005 में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था, लेकिन फिर 2016 में वापसी की थी। दक्षिण अफ्रीका में हुई गेंदबाजी से छेड़छाड़ मामले के बाद से उनकी छवि खराब हुई थी।