
IPL 2020: KXIP के लिए जल्द खेलते नजर आएंगे गेल और मुजीब- बल्लेबाजी कोच जाफर
क्या है खबर?
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार गंवाए हैं।
टीम ने अब तक यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को एक भी मैच में नहीं उतारा है।
इसके अलावा दुनियाभर की टी-20 लीग्स में अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके मुजीब उर रहमान को भी अब तक मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है।
हालांकि, टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर का कहना है कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही खेलते नजर आएंगे।
बयान
उम्मीद है जल्द खेलते दिखेंगे गेल और मुजीब- जाफर
PTI से बातचीत करते हुए जाफर ने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन एक या दो मैच से ही चीजें बदल सकती हैं।
उन्होंने आगे कहा, "गेल और मुजीब को जल्द ही उतारना होगा। हम नहीं चाहते हैं कि हम उन्हें तब लाएं जब हर मैच जीतना जरूरी हो। उम्मीद है कि जल्द ही हम इन दो खिलाड़ियों को मैदान में देखेंगे।"
विदेशी खिलाड़ी
देखना होगा गेल और मुजीब के लिए कौन बनाएगा जगह- जाफर
जाफर ने आगे कहा कि टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव करना काफी कठिन काम है और यह देखना होगा कि यदि गेल और मुजीब टीम में आते हैं तो उनके लिए कौन जगह बनाएगा।
उन्होंने कहा, "हमें देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को रिप्लेस किया जा सकता है। हम केएल और अनिल भाई को अपने सुझाव देंगे और फिर वे इस पर निर्णय लेंगे। मुझे भरोसा है कि वे सही निर्णय लेंगे।"
बल्लेबाजी
राहुल और मयंक के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने किया है निराश
KXIP के कप्तान राहुल ने पांच मैचों में 75.50 की औसत के साथ सबसे अधिक 302 रन बनाए हैं।
मयंक अग्रवाल ने भी पांच मैचों में 272 रन बनाए हैं। राहुल और मयंक दोनों ने एक-एक शतक लगाया है।
हालांकि, इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन अब तक खेले पांच मैचों में केवल 41 रन बनाए हैं।
निकोलस पूरन ने कुछ छोटी, लेकिन तेज पारियां खेली हैं।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में फीके रहे हैं विदेशी खिलाड़ी
मोहम्मद शमी ने KXIP के लिए पांच मैचों में सबसे अधिक आठ विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी भी 8.19 की रही है।
विदेशी गेंदबाजों की बात करें तो शेल्डन कोट्रेल ने पांच मैचों में छह और जिम्मी नीशाम ने तीन मैचों में केवल एक विकेट लिया है।
क्रिस जॉर्डन ने दो मैचों में सात ओवर फेंके हैं और बिना विकेट लिए 98 रन लुटाए हैं।
मुरुगन अश्विन ने दो मैचों में ही चार विकेट लिए हैं।