
गौतम गंभीर की वायरल वीडियो पर सफाई, बोले- भारत विरोधी नारे पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से प्रभावित इस मुकाबले के बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आपत्तिजनक इशारा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडिया पर गंभीर ने अब अपनी सफाई दी है।
बयान
गंभीर बोले- जवाब देना जरूरी था
गंभीर ने कहा, "2-3 पाकिस्तानी प्रशंसक भारत मुर्दाबाद के साथ भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, तो उनको जवाब देना पड़ता है। एक भारतीय होने के नाते मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई मेरे देश के बारे में ऐसा कहे।"
धोनी-धोनी या कोहली-कोहली के नारों के सवाल पर उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर सबकुछ सही नहीं दिखाया जाता। भारत विरोधी नारे के विरोध में मैंने ऐसी प्रतिक्रिया दी। अगर आगे कोई करेगा तो ऐसा ही करूंगा।"
ट्विटर पोस्ट
गंभीर का बयान
धौनी धौनी या कोहली कोहली के नारे के बाद ऐसा करने के सवाल पर @GautamGambhir ने कहा कि सोशल मीडिया पर सबकुछ सही नहीं दिखाया जाता। भारत विरोधी नारे के विरोध में मैंने ऐसे रिएक्ट किया। अगर आगे कोई करेगा तो ऐसे ही करूंगा। https://t.co/4hDllmve3M
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 4, 2023