
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद गौतम गंभीर का बड़ा फैसला, इंडिया-A के साथ इंग्लैंड जाएंगे
क्या है खबर?
अगले 3 महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलेगी। हालांकि, मुख्य कोच गौतम गंभीर जून के अंत में शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के दौरे के लिए अपनी तैयारी की योजना पहले ही बना चुके हैं।
गंभीर 20 जून को शुरू होने वाले टेस्ट दौरे से पहले इंडिया-A टीम के साथ इंग्लैंड जाने वाले हैं।
भारतीय टीम का हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
खबर
कौन होगा कोच?
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, BCCI के पास इंडिया-A के लिए कोई नामित कोच नहीं है। ऐसे में गंभीर सिर्फ एक पर्यवेक्षक के तौर पर यात्रा करेंगे या कोच बनकर जाएंगे। हालांकि, ये तय नहीं है।
अगर गंभीर पर्यवेक्षक बनेंगे तो वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभाएंगे।
राहुल द्रविड़ जब कोच थे, तब इंडिया-A टूर्नामेंट के लिए BCCI नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से कोच भेजती थी। यह पहली बार होगा जब टीम का कोच भारत-A के साथ दौरे पर जाएगा।
रोडमैप
गंभीर कर रहे हैं बड़े टूर्नामेंट की तैयारी
सूत्रों ने बताया कि गंभीर अगले 2 सालों के लिए सभी प्रारूपों के रोडमैप पर काम कर रहे हैं। ये 2027 के वनडे विश्व कप तक चलेगा।
इस रोडमैप में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और 2026 टी-20 विश्व कप भी शामिल है।
BCCI के सूत्र ने कहा, "गंभीर ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से BCCI के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने रिजर्व खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट जानकारी के लिए भारत-A के साथ यात्रा करने की इच्छा जताई है।"
दौरा
क्यों इंडिया-A के साथ रहना चाहते हैं गंभीर?
सूत्र ने आगे कहा, "एक महत्वपूर्ण मुद्दा इंडिया-A के दौरे को फिर से शुरू करना है। द्रविड़ के NCA छोड़ने के बाद से केवल कुछ ही इंडिया-A सीरीज हुई हैं। गंभीर का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा इंडिया-A का दौरा होना चाहिए। यही कारण है कि वह स्थिति का खुद जायजा लेना चाहते हैं।"
गंभीर यह चाहते हैं कि अनुभवी खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर खिलाड़ी तैयार किए जा सके। इससे आने वाले दौरे में परेशानी ना हो।
सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्म पर उठे सवाल
रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म और प्लेइंग इलेवन में जगह अभी भी सवालों के घेरे में है, ऐसे में गंभीर का पूरा ध्यान एक स्थिर रिजर्व सलामी बल्लेबाज और एक मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाज को खोजने पर होगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान पर कोई भरोसा नहीं दिखाया।
साई सुदर्शन और करुण नायर इंडिया-A सीरीज में ईश्वरन और सरफराज के साथ मिलकर प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।