बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम पर भड़के गौतम गंभीर, खिलाड़ियों को दी चेतावनी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 184 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
इस शिकस्त के चलते भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-2 से पिछड़ गई है।
अब खबर है कि मेलबर्न में हार के बाद भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों से बेहद नाखुश दिखे।
उन्होंने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ भी लगाई।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
खिलाड़ियों का नाम लिए बिना गंभीर ने लगाई डांट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने बीते सोमवार को ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा, 'बहुत हो गया' .
उन्होंने स्पष्ट किया कि 'स्वाभाविक खेल' के नाम पर विकेट फेंकने वाले खिलाड़ियों की और मनमानी नहीं चलेगी।
गंभीर ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेतों में अपना गुस्सा जाहिर किया।
बता दें कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के पास मैच ड्रॉ कराने का अवसर था, लेकिन बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोकर मैच गंवा दिया।
रिपोर्ट
अब खिलाड़ी वही करेंगे जो टीम प्रबंधन तय करेगी- गंभीर
जुलाई 2024 में गंभीर ने भारतीय टीम का कोच पद संभाला था। हालांकि, साल के आखिर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली थी।
ऐसे में उनके कार्यकाल में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है।
अब उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वही करना होगा, जो गंभीर चाहते हैं। अगर जो खिलाड़ी ऐसा नहीं करेंगे तो टीम प्रबंधन उनसे आगे बढ़ जाएगी।
पुजारा
पुजारा को टीम में शामिल करना चाहते थे गंभीर
गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस सुझाव को खारिज कर दिया था।
पुजारा ने 100 से अधिक टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
वह आखिरी बार 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट खेले, जिसमें 47.28 की औसत के साथ 993 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
लेखा-जोखा
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में इस तरह से हारी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (140) की बदौलत 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने नितीश रेड्डी के शतक (114) की बदौलत 369 का स्कोर बनाया।
इसके बाद बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (5/57) के सामने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए।
जवाब में भारत का स्कोर एक समय 121/3 था। इसके बाद भारत ने आखिरी सत्र में लगभग 21 ओवर में अपने आखिरी 7 विकेट गंवाए।