दिल्ली क्रिकेट के प्रेसीडेंट बन सकते हैं गौतम गंभीर, लेकिन छोड़ना पड़ेगा सांसद पद
क्या है खबर?
रजत शर्मा के त्यागपत्र देने के बाद से ही दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) अपने अगले प्रेसीडेंट की तलाश में है।
DDCA को अपने अगले प्रेसीडेंट की घोषणा 13 जनवरी तक करनी है। एसोसिएशन अपने पिछले समय के गौरव को दोबारा हासिल करना चाहती है।
यदि सबकुछ सही रहा तो पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान समय में भाजपा सांसद गौतम गंभीर को DDCA अपना अगला प्रेसीडेंट बना सकती है।
आइए जानें पूरी खबर।
बयान
प्रेसीडेंट पद के लिए गंभीर हो सकते हैं सही विकल्प- DDCA ऑफिशियल
एक DDCA ऑफिशियल ने IANS से बात करते हुए कहा कि प्रेसीडेंट पद के लिए गंभीर सही विकल्प हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि वह नेतृत्व में क्या कर सकते हैं और उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की किस्मत बदल दी थी। दिल्ली क्रिकेट के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।"
DDCA ऑफिशियल ने गांगुली का उदाहरण देते हुए गंभीर को इस समय DDCA की जिम्मेदारी लेने के लिए उपयुक्त व्यक्ति बताया।
बयान
गंभीर को प्रेजिडेंट के लिए छोड़ना होगा सांसद पद
DDCA के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गंभीर प्रेजिडेंट की भूमिका में तभी आ सकते हैं जब वह अपने सांसद का पद छोड़ देंगे। अधिकारी ने कहा, "अभी वह सांसद हैं, अगर उन्हें प्रेजिडेंट का चुनाव लड़ना है तो अपना सांसद पद छोड़ना पड़ेगा।"
जरूरत
DDCA को एक कड़े व्यक्ति की जरूरत- DDCA ऑफिशियल
DDCA ऑफिशियल का कहना है कि कल के वाकये (DDCA की AGM में मारपीट) के बाद DDCA को एक कड़े व्यक्ति की जरूरत है जो एसोसिएशन को सही दिशा में लाने का काम कर सके।
उन्होंने कहा, "बीजेपी के कुछ ऑफिशियल भी हाल के समय में उनसे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि एसोसिएशन में क्या चल रहा है। अब तक गंभीर ने इंट्रेस्ट दिखाया है और नए साल में हम उनसे एक और मीटिंग करने वाले हैं।"
मामला
DDCA की AGM में क्या हुआ था?
हाल ही में DDCA की सालाना बैठक में जमकर मारपीट हुई और गंभीर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर इसकी कड़ी आलोचना की थी।
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'DDCA ने पूरी ताकत लगा दी है। DDCA ने शर्मनाक हरकत करने में पूरी ताकत लगाई। किस तरह कुछ खराब लोग एक इन्स्टीट्यूट का मजाक बना रहे हैं। मैं सौरव गांगुली और जय शाह से अनुरोध करूंगा कि इसमें शामिल लोगों पर आजीवन बैन लगाया जाए।'
जानकारी
गंभीर के नाम हुआ है DDCA का एक स्टैंड
पिछले महीने ही अरुण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर के नाम के स्टैंडड का अनावरण किया गया था। इस स्टेडियम का एक स्टैंड गंभीर से पहले विराट कोहली के नाम भी किया जा चुका है।
करियर
ऐसा रहा है गंभीर का इंटरनेशनल करियर
2003 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गंभीर ने भारत के लिए 147 वनडे मैचों में 11 शतक और 34 अर्धशतकों की बदौलत 5,238 रन बनाए हैं।
58 टेस्ट मैचों में गंभीर के नाम नौ शतक और 22 अर्धशतकों की बदौलत 4,154 रन दर्ज हैं।
2007 टी-20 विश्व कप विजेता गंभीर ने 37 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सात अर्धशतकों की बदौलत 932 रन बनाए हैं।
गंभीर 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी हैं।