Page Loader
2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे गौतम गंभीर ने क्रिकेट से लिया संन्यास

2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे गौतम गंभीर ने क्रिकेट से लिया संन्यास

लेखन Manoj Panchal
Dec 05, 2018
12:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि गंभीर अपना आखिरी घरेलू मैच 6 दिसम्बर को आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेलेंगे। गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट और IPL को भी अलविदा कह दिया है। 37 वर्षीय गंभीर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं गंभीर ने अपना आखिरी वनडे 2013 में खेला था।

ट्विटर पोस्ट

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी जानकारी

बयान

क्रिकेट को अलविदा कहते हुए भावुक हुए गंभीर

गंभीर ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दिनों से लग रहा था कि इसका समय आ गया है। गंभीर ने कहा, ''अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहना चाहता हूं।'' गम्भीर ने आगे लिखा, "आंध्र प्रदेश के साथ होने वाला रणजी ट्रॉफी मुकाबला मेरे करियर का अंतिम मैच होगा।''

फेसबुक पोस्ट

गंभीर ने फेसबुक पर की वीडियो शेयर

ट्विटर पोस्ट

2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में गंभीर ने खेली थी बेहतरीन पारी

जानकारी

गंभीर के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

आपको बता दें कि गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 9 शतक और 22 अर्धशतक के साथ 4,154 रन बनाएं हैं। वहीं वनडे में गंभीर ने 147 मैचों में 5,238 रन और 37 टी-20 में 932 रन बनाएं हैं।