
IPL 2019: क्या खत्म हो गया गंभीर और युवराज का करियर?
क्या है खबर?
आईपीएल के 12वें सीज़न से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज़ हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।
दिल्ली ने 10 और पंजाब ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इससे पहले दिल्ली ने शिखर धवन के बदले 3 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था।
खराब फॉर्म से जूझ रहे गंभीर और युवराज को दिल्ली और पंजाब ने रिलाज़ कर दिया है।
ऐसे में सवाल यह है कि क्या गंभीर और युवराज का करियर खत्म हो गया है।
आईपीएल
गौतम गंभीर
आईपीएल में अपनी कप्तानी से कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने पिछले साल कोलकाता को छोड़ कर अपनी पुरानी टीम दिल्ली में वापसी की थी।
गंभीर दिल्ली के लिए वो नहीं कर पाए जिसके लिए टीम प्रबंधन ने उन्हें मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था।
गंभीर ने पिछले सीज़न के बीच में ही दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी थी, और अब गंभीर की फॉर्म को देखते हुए दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है।
जानकारी
भारतीय टीम से भी लंबे वक्त से बाहर हैं गौतम गंभीर
2011 में भारतीय टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर लंबे वक्त से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहें हैं। गंभीर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट नवंबर 2016, आखिरी वनडे जनवरी 2013 और टी-20 दिसम्बर 2012 में खेला था।
आईपीएल
युवराज सिंह
आईपीएल करियर में कई टीमों की तरफ से खेले युवराज सिंह को पिछले सीज़न की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। उसके बाद पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रूपये में खरीद लिया था।
युवराज ने अपनी बल्लेबाज़ी से पंजाब के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। युवराज ने पिछले सीज़न में खेले 8 मैच में 10.83 की औसत से सिर्फ 65 रन ही बनाएं।
युवराज के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
भारतीय टीम से भी बाहर चल रहें है युवराज
अपनी खराब फॉर्म के कारण युवराज सिंह भारतीय टीम से भी बाहर चल रहें हैं और उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए टीम में उनकी वापसी नामुमकिन लग रही है।
2019 विश्व कप से पहले भारतीय टीम में वापसी के लिए युवराज के पास आईपीएल ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन पंजाब की टीम से बाहर होने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि युवराज का आईपीएल करियर और भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद खत्म हो गई है।