
वनडे विश्व कप के रंग में रंगा गेट वे ऑफ इंडिया, ऐसे मनाया दिवाली का जश्न
क्या है खबर?
भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब तक 41 मुकाबले हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
टीम ने अब तक खेले सभी 8 मैच जीते हैं। विश्व कप के आखिरी लीग मैच में दिवाली वाले दिन (12 नवंबर) भारत का सामना नीदरलैंड से होगा।
इससे पहले मुंबई का गेट वे ऑफ इंडिया विश्व कप के रंग में रंगा दिखा। ICC ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
ट्विटर पोस्ट
विश्व कप के रंग में रंगा गेट वे ऑफ इंडिया
WOW!
— ICC (@ICC) November 10, 2023
The Gateway of India lights up in Mumbai to celebrate #CWC23 and Diwali 🪔
Head to our WhatsApp channel to watch the full video: https://t.co/bYzj1L8sTU pic.twitter.com/HDCgBa0G3n
प्रदर्शन
3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं
मौजूदा विश्व कप में 3 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। अब 1 स्थान के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दावेदार हैं।
भारत 8 में से 8 जीत और 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे पायदान पर है।
दोनों टीमों के 12-12 अंक हैं। साथ ही न्यूजीलैंड के 10 और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 8 अंक हैं। हालांकि, पाकिस्तान को 1 मैच भी खेलना है।