गैरी कस्टर्न बने पाकिस्तानी वनडे और टी-20 टीम के कोच, जेसन गिलेस्पी को मिली ये जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज रहे गैरी कस्टर्न को अपने वनडे और टी-20 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इसी तरह PCB ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का कोच बनाया है। इनके अलावा पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों के लिए सहायक कोच के रूप में जारी रहेंगे। इन तीनों का कार्यकाल 2 साल का होगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड दौरे से कमान संभालेंगे कर्स्टन
कर्स्टन के इंग्लैंड दौरे से कमान संभालने की उम्मीद है, जिसमें पाकिस्तान को 22 मई से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके तुरंत बाद टी-20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और USA में संयुक्त रूप से होना है। ऐसे में कर्स्टन की नियुक्ति विश्व कप को ध्यान में रखते हुए की गई है। PCB ने आधिकारिक तौर पर कोच की नियुक्ति की जानकारी दे दी है।
गैरी कस्टर्न और जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति पर क्या बोले PCB अध्यक्ष?
PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्स्टन और गिलेस्पी के बारे में कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट परिवार में इनका हार्दिक स्वागत करता हूं। जेसन के कोचिंग करियर को घरेलू और अंतराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर सफलता मिली है।" उन्होंने आगे कहा, " गैरी ने अपने कोचिंग करियर में युवा प्रतिभा को विकसित करने में योगदान दिया है, जो उन्हें विश्व क्रिकेट के सबसे सम्मानित कोचों में से एक बनाता है।"
कर्स्टन के कार्यकाल में भारत बन चुका है विश्व विजेता
कस्टर्न को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग का खूब अनुभव है। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में खेला गया वनडे विश्व कप जीता था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कई टीमों के कोच रह चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कस्टर्न ने 101 टेस्ट में 45.27 की औसत से 7,289 रन बनाए थे। उन्होंने 185 वनडे में 40.95 की औसत के साथ 6,798 रन अपने नाम किए थे।
71 टेस्ट खेल चुके हैं गिलेस्पी
गिलेस्पी को भी कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। उनकी निगरानी में ही एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपना पहला बिग बैश लीग का खिताब जीता था। वह इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के मुख्य कोच भी रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने 71 टेस्ट में 26.13 की औसत से 259 विकेट लिए थे। उन्होंने 97 टेस्ट में 25.42 की औसत के साथ 142 विकेट लिए थे। वह 1996 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले थे।