LOADING...
गैरी बैलेंस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, जिम्बाब्वे-इंग्लैंड के लिए खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 
गैरी बैलेंस दो देशों की ओर से टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

गैरी बैलेंस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, जिम्बाब्वे-इंग्लैंड के लिए खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 

Apr 19, 2023
11:09 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गैरी बैलेंस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। बैलेंस ने हाल ही में अपने मूल देश जिम्बाब्वे के साथ अपने करियर को फिर से शुरू किया था। 33 वर्षीय बैलेंस ने 2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैचों में चार शतक बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड उस अवधि में डेब्यू करने वाले कई अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले काफी शानदार था।

बयान

काफी सोच समझकर लिया संन्यास का फैसला- बैलेंस 

बैलेंस ने एक बयान जारी कर कहा, "काफी सोच विचार के बाद मैंने तत्काल प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे जाने से मुझे खेल के लिए एक नई खुशी मिलेगी जो पूरी हुई। मैं हमेशा जिम्बाब्वे क्रिकेट का शुक्रगुजार रहूंगा कि उसने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका दिया और अपनी टीम में मेरा स्वागत किया।"

बयान

सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करके मैं गौरवान्वित हूं- बैलेंस 

उन्होंने आगे कहा, "मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे क्रिकेट में कुछ अविश्वसनीय रूप से यादगार पल मिले। यॉर्कशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप जीतना और इंग्लैंड के अलावा जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करके मैं गौरवान्वित हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपने सभी क्लबों, कोचों, सहायक कर्मचारियों, टीम के साथियों और समर्थकों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मेरे लिए अपने जीवन के अगले अध्याय पर जाने का समय आ गया है।"

Advertisement

रिपोर्ट

दो देशों के लिए टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे क्रिकेटर 

बैलेंस दो अलग-अलग देशों की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए शतक जमाने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केपलर वेसल्स यह उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर थे। बैलेंस ने नीदरलैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज में नाबाद 64 रन बनाने के बाद अपने क्रिकेट करियर पर फिर से विराम लगाने का फैसला किया था।

Advertisement

रिपोर्ट

बैलेंस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 

34 साल के बैलेंस ने 24 टेस्ट मैच में 40.31 की औसत और 47.63 की स्ट्राइक रेट से 1,653 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 156 के उच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए। 21 वनडे मैच में उन्होंने 25.22 की औसत और 71.04 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए थे। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 30 रन बनाए थे।

रिपोर्ट

इंग्लैंड के लिए ऐसा रहा है बैलेंस का करियर 

बैलेंस ने 2014 में इंग्लैंड की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड से 23 टेस्ट में 37.45 की औसत से 4 शतकों के सहारे 1,498 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड से अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। इंग्लैंड के लिए उन्होंने साल 2013 में अपना वनडे डेब्यू किया था और 16 मैच में 297 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। जिम्बाब्वे के लिए उन्होंने एक टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।

Advertisement