LOADING...
गौतम गंभीर ने कोहली पर उठाये सवाल, कहा- मैं होता तो कप्तानी से हटा देता

गौतम गंभीर ने कोहली पर उठाये सवाल, कहा- मैं होता तो कप्तानी से हटा देता

Nov 07, 2020
01:54 pm

क्या है खबर?

बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही विराट कोहली की अगुवाई में RCB का इस सीजन का सफर यहीं समाप्त हो गया। पिछले आठ सालों से टीम की कमान संभालने वाले कोहली इस बार भी खिताब नहीं जितवा सके। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर निशाना साधा है।

बयान

किस्मत से प्ले-ऑफ में पहुंची RCB- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा है कि RCB भाग्य के सहारे प्ले-ऑफ में पहुंची है। उन्होंने ESPNCricinfo से बातचीत में कहा, "यदि आप पिछले चार या पांच मैचों में देखते हैं तो RCB वास्तव में प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लायक नहीं है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सुपर ओवर में वे भाग्यशाली रहे कि नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की। उनके लिए यह सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से अच्छा नहीं रहा।"

बयान

जवाबदेही कप्तान की होती है- गौतम गंभीर

गंभीर ने कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "आठ साल लम्बा समय होता है। आप अश्विन को देख सकते हैं, जिन्होंने दो साल में परिणाम नहीं मिलने से कप्तानी छोड़ दी। धोनी ने तीन जबकि रोहित ने चार बार खिताब जीता है, इसलिए वह इतने लम्बे समय से अपनी-अपनी टीम के कप्तान हैं। जवाबदेही कप्तान से शुरू होती है। आप टीम की अगुवाई कर रहे हैं, जब आपको श्रेय मिलता है तो आलोचना भी आपकी ही होगी"

Advertisement

बयान

मेरे हाथों में होता तो कोहली को कप्तानी से हटा देता- गंभीर

गंभीर ने कहा, "अगर RCB की कमान मेरे हाथों में होती तो मैं कोहली को कप्तानी से हटा देता। मैं सपोर्ट स्टाफ, कोच, बैटिंग कोच हर किसी के लिए दुखी हूं। हर साल कोच बदला जाता है, लेकिन समस्या कहीं और है।"

Advertisement

IPL 2020

इस साल ऐसा रहा RCB का सफर

RCB ने IPL के इस सीजन में शुरुआती नौ में से छह मैच जीतकर जबरदस्त शुरुआत की थी। हालांकि, लीग स्टेज के अंतिम चार मैचों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से शिकस्त के साथ ही टीम का सफर खत्म हो गया।

आंकड़े

कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा है RCB का सफर

विराट कोहली पिछले आठ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं, लेकिन टीम को अब तक खिताब नहीं जितवा सके हैं। IPL 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में RCB उपविजेता बनी थी। उनकी कप्तानी में RCB तीन बार (2015, 2016 और 2020) ही प्ले-ऑफ में क्वालीफाई कर पाई है। कोहली की कप्तानी में RCB ने 125 मैच खेले हैं, जिसमें से 57 में उन्हें जीत जबकि 64 में हार मिली है।

करियर

बल्लेबाजी में शानदार रहा है कोहली का IPL करियर

विराट कोहली का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 192 मैचों में लगभग 38 की औसत से 5,878 रन बनाए हैं। इस बीच कोहली ने पांच शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं IPL 2020 में कोहली ने 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया। आपको बता दें कि कोहली ने अपने सभी मैच RCB के लिए ही खेले हैं।

Advertisement