Page Loader
गौतम गंभीर ने ICC पर उठाए सवाल, कहा- ऑस्ट्रेलिया कैसे बनी नंबर वन टेस्ट टीम?

गौतम गंभीर ने ICC पर उठाए सवाल, कहा- ऑस्ट्रेलिया कैसे बनी नंबर वन टेस्ट टीम?

लेखन Neeraj Pandey
May 11, 2020
02:37 pm

क्या है खबर?

हाल ही में जारी हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैंकिंग में भारत को टेस्ट में अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने दो अंक से भारत को पछाड़ते हुए टेस्ट में नंबर वन पोजीशन हासिल कर ली थी। हालांकि, पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ICC की रैंकिंग सिस्टम से खुश नहीं हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पहले स्थान पर पहुंचने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

सवाल

किस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को बनाया नंबर वन- गंभीर

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर गंभीर ने कहा कि प्रभाव के नजरिए से देखें तो भारत ने घर से बाहर टेस्ट सीरीज़ गंवाई है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीती भी थी। गंभीर ने आगे कहा, "मेरे लिए निश्चित रूप से भारत नंबर एक होना चाहिए क्योंकि मुझे संदेह है कि आपने किस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन बनाया है। घर से बाहर और खास तौर से एशिया में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।"

पहला स्थान

इस प्रकार भारत ने खोया पहला स्थान

भारत ने 2016-17 में 12 टेस्ट जीते थे और केवल एक में उन्हें हार मिली थी। हर साल मई में जारी किए जाने वाले इस रैंकिंग के लिए तीन सालों के परिणाम को जोड़ा जाता है और इससे पीछे के प्रदर्शन को हटाया जाता है। उदाहरण के लिए मई 2020 के परिणाम के लिए मई 2016 से लेकर अप्रैल 2017 तक के परिणामों को हटा दिया गया है।

टेस्ट चैंपियनशिप

ICC टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम पर भी गंभीर ने उठाए सवाल

58 टेस्ट में 4,154, 147 वनडे में 5,238 और 37 टी-20 में 932 रन बनाने वाले गंभीर ने ICC टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 शतक और 63 अर्धशतक लगाने वाले गंभीर ने कहा, "मैं प्वाइंट और रैंकिंग सिस्टम में विश्वास नहीं रखता हूं। टेस्ट चैंपियनशिप का सिस्टम सबसे खराब है क्योंकि वहां अवे टेस्ट जीतने पर भी आपको उतने ही प्वाइंट मिलते हैं।"

टेस्ट चैंपियनशिप

टेस्ट चैंपियनशिप में इस तरह मिलते हैं अंक

टेस्ट चैंपियनशिप की एक सीरीज़ में अधिकतम 120 अंक होते हैं और सीरीज़ के मैचों की संख्या के आधार पर इन्हें बांटा जाता है। दो मैचों की सीरीज़ में जीत पर 60, टाई पर 30 और ड्रॉ पर 20 अंक मिलते हैं। पांच मैचों की सीरीज़ में जीत पर 24, टाई पर 12 और ड्रॉ पर आठ अंक मिलते हैं। होम या फिर अवे मैचों से प्वाइंट्स पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।