भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज होस्ट करने की तैयारी में जुटा पुणे का गहुंजे स्टेडियम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम लंबे भारत दौरे पर आई है। वर्तमान समय में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। मार्च के अंत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलकर इंग्लिश वापस अपने देश लौटेगी। वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के पुणे स्थित स्टेडियम में खेले जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है सीरीज के लिए तैयारियां।
मैच होस्ट करने की तैयारियां जोरों पर
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक MCA प्रेसीडेंट विकास काकटकर ने बताया कि गहुंजे स्टेडियम तीन मैचों की वनडे सीरीज होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि तैयारियां पूरी तेजी के साथ चल रही हैं और विकेट तथा आउटफील्ड को उच्च स्तर का बनाने का काम हो रहा है। स्टेडियम में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के कमिश्नर भी पिछले हफ्ते आए थे।
अलग-अलग विकेटों पर खेले जाएंगे सभी मैच
वनडे सीरीज के मुकाबले 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाने हैं। MCA ऑफिशियल्स ने बताया कि हर मुकाबले को फ्रेश विकेट पर खेला जाएगा और इसके लिए स्टेडियम के तीन मुख्य विकेटों का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के लिए कितने दर्शक आएंगे इस बात को लेकर फैसला मार्च के शुरुआत में लिया जा सकता है और इसके बाद ही वनडे सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री शुरु होगी।
आखिरी वनडे मुंबई में होने की भी चल रही चर्चा
इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि 28 मार्च को होने वाले आखिरी वनडे को मुंबई में खेला जाए जिससे कि इंग्लिश टीम को वापस इंग्लैंड जाने में आसानी हो। हालांकि, इस बाबत अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया जा सका है और इसका इंतजार हो रहा है। यदि आखिरी वनडे मुंबई में होता है तो फिर इंग्लिश दल वहीं से आराम से अपने देश के लिए निकल सकता है।
2018 में पुणे में खेला गया था आखिरी वनडे
इस स्टेडियम में अब तक चार वनडे मैच खेले गए हैं। 2013 में यहां पहला वनडे खेला गया था और फिर 2017 में दो तथा 2018 में आखिरी वनडे मैच खेला गया था। 2017 में भारत ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 351 का स्कोर हासिल किया था और 356 रन बनाए थे। यह इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है। जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर सबसे अधिक आठ विकेट लिए हैं।