
ओलंपिक 2032 के बाद ध्वस्त होगा गाबा, ब्रिस्बेन में बनेगा 60,000 सीटों वाला नया स्टेडियम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में स्थित प्रतिष्ठित गाबा स्टेडियम को ओलंपिक 2032 के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। उसके बाद इसे क्रिकेट विक्टोरिया पार्क क्षेत्र में 60,000 की क्षमता वाले नए स्टेडियम में स्थानांतरित किया जाएगा।
इस अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण ओलंपिक बुनियादी ढांचे के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसफुली ने मंगलवार को ओलंपिक बुनियादी ढांचे के लिए नवीनतम योजनाओं की घोषणा की, जिसमें क्रिकेट की केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
असमंजस
गाबा को लेकर बना हुआ था असमंजस
क्वींसलैंड द्वारा 2021 में 2032 ओलंपिक की बोली जीतने के बाद गाबा के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण खेल अधर में लटका हुआ था। यह विकास वर्षों की अटकलों और बदलते प्रस्तावों के बाद बहुत जरूरी स्पष्टता प्रदान करता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा, "इस निर्णय से हमें आयोजन स्थलों और शेड्यूलिंग के बारे में निश्चितता मिलती है, जिससे हम ब्रिस्बेन में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की मेजबानी सुनिश्चित कर सकते हैं।"
वकालत
CA ने कही विक्टोरिया पार्क में नए स्टेडियम की वकालत करने की बात
CA ने कहा, "हमने क्वींसलैंड क्रिकेट और ब्रिस्बेन लायंस के साथ मिलकर विक्टोरिया पार्क में एक स्टेडियम बनाने की पुरजोर वकालत की है, और क्रिकेट इस महत्वपूर्ण निवेश को क्रिकेट प्रशंसकों और क्वींसलैंड के लोगों के लिए दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा।"
CA ने कहा, "हम क्रिकेट समुदाय की ओर से क्वींसलैंड सरकार को वह स्टेडियम देने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। क्रिकेट प्रशंसक इसके हकदार हैं।"
उम्मीद
क्रिकेट के 2032 में भी ओलंपिक में शामिल किए जाने की उम्मीद
लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इससे पहले 1900 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था।
अगर, इसे ओलंपिक 2032 में बरकरार रखा जाता है, तो इसे ग्रेट बैरियर रीफ एरिना के साथ-साथ गाबा के लिए भी निर्धारित किया जाएगा। ऐसे में गाबा में वह अंतिम क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
क्रिसफुल्ली ने कहा, "क्या यह देखना आश्चर्यजनक नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया गाबा के अंतिम मैच में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते?
जानकारी
पहले गाबा को लेकर क्या थी योजना?
ओलंपिक 2032 के लिए पहले सरकार ने गाबा को ध्वस्त कर फिर से बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन बढ़ती लागत और विरोध के कारण इसे रद्द कर दिया गया। अब सरकार ने क्रिकेट विक्टोरिया पार्क में नया स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है।
इतिहास
गाबा में कब खेला गया था पहला मुकाबला?
गाबा स्टेडियम का निर्माण 1895 में किया गया था। इसकी दर्शक क्षमता 37,000 की है। इसमें पहला टेस्ट मैच साल 1931 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था।
इसी तरह पहला वनडे मैच 1979 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था और पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था।
इसे ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है।