
गाबा टेस्ट: मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपनी अपने नाम किए।
यह उनके टेस्ट करियर का 19वां और केरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरा 4 विकेट हॉल रहा।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज की पहली पारी में शुरुआत खराब रही और वह ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही स्टार्क की गेंदबाजी?
स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 24 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 82 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल (21), एलिक अथानाजे (8), केवम हॉज (71) और जस्टिन ग्रीव्स (6) को पवेलियन की राह दिखाई।
स्टार्क ने मैच में बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और केरेबियाई बल्लेबाजों परेशानी में रखा। उनकी रफ्तार और बाउंसर के आगे बल्लेबाज समर्पण करते नजर आए।
उपलब्धि
स्टार्क ने पूरे किए अपने 350 टेस्ट विकेट
इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के साथ स्टार्क के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 350 विकेट पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने पहले दिन कैरेबियाई बल्लेबाज एलिक अथानाजे (8) का विकेट चटकाते हुए ये मुकाम हासिल किया था।
वह अब ऑस्ट्रेलिया के 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे अब शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (512) और डेनिस लिली (355) ही हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन?
स्टार्क का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी प्रदर्शन कमाल कर रहा है।
इस दिग्गज गेंदबाज ने केरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में 19.96 की औसत और 2.88 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा, उन्होंने इस टीम के खिलाफ 54 ओवर मेडन भी फेंके हैं।
करियर
कैसा रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर?
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 87 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 165 पारियों में 27.43 की उम्दा औसत के साथ 352 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं।
उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/50 विकेट का रहा है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11/94 विकेट का रहा है।
वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।