प्रो कबड्डी 2019: जानें, पुनेरी पल्टन की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में
क्या है खबर?
पिछले सीजन पुनेरी पल्टन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम प्ले-ऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी।
इस सीजन की नीलामी से पहले पल्टन ने एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने का फैसला किया और वे इस सीजन कोई भी खिलाड़ी रिटेन नहीं करने वाली इकलौती टीम रहे।
हालांकि, पल्टन ने नितिन तोमर को 1 करोड़ 20 लाख रूपए में वापस खरीदा है।
जानें, इस सीजन पल्टन की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में।
मजबूती
टीम में मौजूद हैं कई शानदार रेडर्स
पल्टन ने एक बार फिर नितिन तोमर पर भरोसा दिखाया और उन्हें रिलीज करने के बाद 1 करोड़ 20 लाख रूपए में खरीदा।
नितिन शानदार रेडर हैं और वह हर मैच में 9-10 प्वाइंट हासिल करने की क्षमता रखते हैं।
पिछले सीजन पटना के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंजीत को भी पल्टन ने अपने साथ जोड़ा है।
इसके अलावा टीम में दर्शन कादयान और पवन कुमार कादयान के रूप में दो अनुभवी रेडर्स भी हैं।
डिफेंस
पल्टन का डिफेंस भी है मजबूत
पल्टन ने प्रो कबड्डी के दिग्गज और पिछले दो सीजन से बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे सुरजीत सिंह को खरीदा है।
सुरजीत की मौजूदगी में पल्टन के डिफेंस को काफी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा गिरीश एर्नाक भी टीम में मौजूद हैं और उन्हें लीग का अच्छा-खास अनुभव है।
हाडी ताजिक, सतपाल और शुभम शिंदे के रूप में टीम के पास कुछ और अच्छे डिफेंडर्स भी हैं।
कमजोरी
ऑलराउंडर के तौर पर नहीं है कोई बड़ा खिलाड़ी
कबड्डी में ऑलराउंडर का रोल काफी अहम होता है क्योंकि एक ही खिलाड़ी डिफेंस और रेड दोनों में टीम की मदद कर सकता है।
पल्टन के पास अमित कुमार, सागर और संदीप के रूप में तीन ऑलराउंडर मौजूद हैं। अमित कुमार का यह लीग में पहला सीजन है तो वहीं संदीप ने अब तक केवल पांच मैच खेले हैं।
सागर ने 48 मुकाबले तो खेले हैं, लेकिन उनके नाम मात्र 57 प्वाइंट ही दर्ज हैं।
जानकारी
पुनेरी पल्टन की पूरी टीम
रेडर: अमित कुमार, दर्शन कादयान, एमाद, मंजीत, नितिन तोमर, पवन कुमार कादयान। डिफेंडर: दीपक यादव, जाधव बालासाहब, सुरजीत सिंह, हादी ताजिक, सतपाल, शुभम शिंदे, गिरीश एर्नाक। ऑलराउंडर: अमित कुमार, सागर, संदीप।
प्रो कबड्डी लीग
बेहद निराशाजनक रहा है पल्टन का सफर
2014 में अपने पहले और 2015 में दूसरे सीजन लगातार पल्टन अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी।
तीसरे और चौथे सीजन में पल्टन ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई, लेकिन दोनों ही बार प्ले-ऑफ से आगे नहीं जा सके।
पिछले सीजन भी पल्टन प्ले-ऑफ में नहीं जा सके थे। इस बार दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार पल्टन के कोच हैं और देखना है कि टीम का सफर कैसा रहता है।